Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Donald Trumpसे क्यों माफी मांगनी पड़ी कनाडा के पीएम को? एंटी-टैरिफ विज्ञापन से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोक दी व्यापार वार्ता

By
Last updated:

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, कनाडा में चल रहे एक एंटी-टैरिफ विज्ञापन (Anti-Tariff Ad) ने ट्रंप को नाराज़ कर दिया। यह विज्ञापन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रॉनल्ड रीगन (Ronald Reagan) के 1987 के भाषण पर आधारित था, जिसमें कहा गया था कि टैरिफ अमेरिकी जनता के लिए नुकसानदायक हैं। ट्रंप ने इस विज्ञापन को अपने खिलाफ मानते हुए कनाडा के साथ व्यापार वार्ता खत्म करने की घोषणा कर दी।

पीएम मार्क कार्नी ने दी सफाई और मांगी माफी

पीएम कार्नी ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि यह माफी दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया-प्रशांत सम्मेलन (Asia-Pacific Summit) के बाद, वहां आयोजित एक डिनर के दौरान मांगी गई। कार्नी ने कहा कि उन्होंने विज्ञापन को प्रसारित होने से पहले ओंटारियो प्रीमियर डग फोर्ड (Doug Ford) के साथ देखा था और इसके प्रसारण का विरोध भी किया था।

विज्ञापन में क्या था विवादित कंटेंट?

16 अक्टूबर को जारी इस विज्ञापन में रॉनल्ड रीगन के 1987 के रेडियो संबोधन का एक हिस्सा इस्तेमाल किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “टैरिफ हर अमेरिकी के लिए हानिकारक हैं”। इस बयान को ट्रंप की नीतियों पर तंज के रूप में देखा गया। विज्ञापन के प्रसारित होने के तुरंत बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे कनाडा के साथ सभी व्यापारिक वार्ताएं समाप्त कर रहे हैं।

डग फोर्ड ने दी सफाई, लेकिन नहीं रुका विवाद

विवाद बढ़ने के बाद ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि उन्होंने विज्ञापन हटाने का आश्वासन दिया है ताकि अमेरिका-कनाडा व्यापार वार्ता दोबारा शुरू हो सके। लेकिन विज्ञापन अमेरिका में प्रसारित होता रहा, जिससे ट्रंप और ज्यादा नाराज हो गए। नतीजतन, उन्होंने कनाडाई वस्तुओं पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी।

Read Also:7 नवंबर से 9 नवंबर तक आठनेर में आयोजित होगाभगवान जगतगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री कथा ज्ञान यज्ञ

ट्रंप बोले – बातचीत अच्छी रही, लेकिन वार्ता अब नहीं होगी

डिनर के बाद ट्रंप ने कहा कि उनकी और कार्नी की बातचीत “अच्छी” रही, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार वार्ता अब आगे नहीं बढ़ेगी। वहीं, फोर्ड ने इस विज्ञापन पर टिप्पणी करते हुए कहा – “यह अब तक का सबसे बेहतरीन विज्ञापन था। ट्रंप नाराज हैं क्योंकि यह विज्ञापन असरदार था।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News