Dolly Chaiwala ka Video – डॉली चायवाले के पर ठेले पर चाय पीते बिल गेट्स का वीडियो हुआ वायरल,
ये भी पढ़े – Cycle ka Jugaad – सरदारजी ने साइकिल को किया ऐसा मॉडिफाई देख आप भी हो जायगे दंग, देखे वीडियो,
Dolly Chaiwala ka Video – डॉली चायवाले के पर ठेले पर चाय पीते बिल गेट्स का वीडियो हुआ वायरल, नागपुर में अब तक डॉली अपने स्टाइल के लिए जाना तो जाता था, लेकिन अब उसे देश के बाकी हिस्सों के लोग भी जानते हैं. डॉली और डॉली की चाय मशहूर हो गई है. ऐसा होता भी कैसे नहीं, डॉली के ठेले पर बिल गेट्स ने जो चाय पी है. जी हाँ, डॉली चाय वाले के हाथ की चाय बिल गेट्स भी पीने पहुंच गए. बिल गेट्स ने कहा- वन चाय प्लीज, इसके बाद स्पेशल तरीके से डॉली चायवाले ने चाय बनाई और बिल गेट्स को पिलाई.
ये भी पढ़े – Baaz Ka Video – आसमान के शिकारी ने पानी के अंदर मछली को बनाया शिकार
बिल गेट्स ने चाय पीते वीडियो किया शेयर
हैरानी की बात ये रही कि नागपुर के डॉली चाय वाले को पता ही नहीं था कि जिसे वह चाय पिला रहा है, वो दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल अमेरिका के बिल गेट्स हैं. उसे ये तब पता चला जब बिल गेट्स ने चाय पीने के दौरान का वीडियो Instagram पर शेयर किया. बिल गेट्स ने इस वीडियो के साथ लिखा- भारत में आप हर जगह इस तरह के इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक कि एक साधारण चाय को बनाने की तैयारी में भी.
3 thoughts on “Dolly Chaiwala ka Video – डॉली चायवाले के पर ठेले पर चाय पीते बिल गेट्स का वीडियो हुआ वायरल,”
Comments are closed.