Viral Video: बिना जान की परवाह किये शख्स ने मगरमच्छ से बचाई एक कुत्ते की जान, वीडियो Video…

By
On:
Follow Us

Viral Video: बिना जान की परवाह किये शख्स ने मगरमच्छ से बचाई एक कुत्ते की जान, वीडियो Video…

ये भी पढ़े – Ladke ka Video: लड़के को रील बनाने की कीमत चुकानी पड़ी मेहेंगी, चलती ट्रैन बहार गिर गया फ़ोन, देखे Video..

Viral Video: बिना जान की परवाह किये शख्स ने मगरमच्छ से बचाई एक कुत्ते की जान, वीडियो Video…जब इंसान और जानवर एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं, तो वे अपने साथियों के लिए किसी भी हाल में खड़े हो जाते हैं, चाहे उन्हें कितना भी खतरा क्यों ना हो। यह कहानी एक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक डॉगी को अचानक मगरमच्छ हमला करता है। परंतु, जब एक व्यक्ति इसे देखता है, तो वह अपनी जान को खतरे में डालते हुए उसे बचाने के लिए तत्पर हो जाता है। वीडियो में दिखाए गए प्रत्येक सीन दर्शकों को हैरान करने वाले हैं।

शख्स ने मगरमच्छ से बचाई एक कुत्ते की जान

ये भी पढ़े – खेतो की मेड़ में पानी को धीमा करने के लिए किसान ने लगाया धांसू जुगाड़, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स अपने पेट डॉग के जंगल गया हुआ हैय वहां एक छोटा तालाब बना हुआ था. डॉगी को कुछ मस्ती सूझी और वो तालाब के पास पहुंच गया. लेकिन उसे क्या पता था कि वहां शिकारी मगरमच्छ उसका इंतजार कर रहा है. डॉगी को देखते ही उसने उसे दबोच लिया और पानी के अंदर खींच लिया. मगरमच्छ अब उसका शिकार करता ही तभी डॉगी के मालिक की नजर उस पर पड़ गई. उसने जरा भी देर ना करते हुए छोटे तालाब में छलांग लगा दिया. उसने मगरमच्छ से भिड़ंत शुरू कर दी और मालूम होता है कि उसके जबड़े से उसने अपने डॉगी को खींच लिया.