Viral Video – आज कल सोशल मीडिया पर हर तरीके की वीडियो वायरल होती रहती है। इनमें कई विवाद के भी वीडियोज वायरल होते हैं। ऐसे ही नोएडा के सेक्टर 75 गोल्फ एवेन्यू सोसायटी में हुए विवाद का एक वीडियो पर खूब वायरल हो रहा है। वायल वीडियो में महिला एक शख्स से झगड़ते नजर आ रही है। महलिा शख्स के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो में साफ-साफ देखी जा रही है। महिला का शख्स के साथ ये झगड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है
ये भी पढ़े – IND vs AUS Live Match – 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ सूर्यकुमार ने मचाया तहलका,
वायरल हुए वीडियो में महिला शख्स का कॉलर पकड़े साफ दिख रही। इतनी ही नहीं महिला शख्स के बाल भी नोंचते हुए और मारते हुए भी दिख रही है। वीडियो में महिला के बगल में एक शख्स भी कुत्ता पकड़े दिख रहा है। महिला जब शख्स को मारती है तो बचने के लिए शख्स उसके हाथ को रोकता है तो बगल में खड़ा व्यक्ति उसका हाथ पकड़ता दिख रहा है। महिला काफी देर तक उस शख्स का कॉलर पकड़े दिख रही है।

कुत्ते के पोस्टर को लेकर हुआ विवाद
विवाद की वजह एक गुमशुदा कुत्ते का पोस्टर है। वीडियो में आसपास खड़े लोग भी दिख रहे हैं। एक व्यक्ति बीच बचाव करने की कोशिश करता है लेकिन महिला शख्स को नहीं छोड़ती है। थोड़ी देर बाद और भी लोगों के आने के बाद बड़ी मुश्किल से महिला के हाथों से शख्स का कॉलर छुड़ाया जाता है। फिर भी महिला थोड़ी देर में दोबारा से शख्स को पकड़कर लड़ने पहुंच जाती है जैसा कि वीडियो में साफ दिख रहा है। हालांकि, वहां मौजूद लोगो द्वारा शख्स को छुड़ा लिया जाता है। महिला जिस व्यक्ति से लड़ते हुए वीडियो में दिख रही है, वो शख्स बीजेपी नेता बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े – Sanp Ka Video – सांप ने सपेरे को डसा और मौके पर ही मौत, वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.