SIM को BSNL में PORT करवाने से पहले जान ले क्या आपके एरिया में है BSNL का नेटवर्क? देखे प्रोसेस

By
On:
Follow Us

SIM को BSNL में PORT करवाने से पहले जान ले क्या आपके एरिया में है BSNL का नेटवर्क? देखे प्रोसेस, हाल ही में जिओं के साथ-साथ एयरटेल और Vi ने भी रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए है जिसके चलते सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन BSNL सबसे कम दाम में आज भी रिचार्ज प्लान मुहैया करवा रहा है। ऐसे में आज हम आपको एक गजब की ट्रिक बताने जा रहे है।

ये भी पढ़े०- ट्रैन की पटरी पर सैर! कई बार हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटा शख्स, फिर जो हुआ… देखे वीडियो

SIM को BSNL में PORT करवाने से पहले जान ले क्या आपके एरिया में है BSNL का नेटवर्क?

जैसा कि आप सभी जानते है कोई भी जगह पर BSNL का नेटवर्क अवेलेबल नहीं होता है। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति BSNL की सिम नहीं खरीदना चाहता। ऐसे में हम आपके लिए आईडिया लेकर आये है जिसमे आप पता कर सकेंगे की आपके एरिया में BSNL का सिंग्नल है या नहीं। BSNL के रिचार्ज प्लान में बाकि कंपनियों के रिचार्ज प्लान में जमीन आसमान का अंतर् है जिसके चलते यूज़र अब BSNL का रुख कर रहे है।

फॉलो करे प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको nperf.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Maps वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन आएंगे जिसमे आपको coverage map को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको जिस भी सिम का नेटवर्क पता करना है carrier वाले ऑप्शन पर जाकर आपको सिम सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद अलग-अलग रंगो के रूप में आपको 3G, 4G और 5G नेटवर्क शो हो जायेगे।
  • नक्शे पर हरा रंग दर्शाता है कि आपके एरिया में BSNL का 4G/3G/2G सिग्नल उपलब्ध है।

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related News