खबरवाणी
आमला सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आमला सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज जिला समिति पदाधिकारी द्वारा दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठौर अन्य पदाधिकारी द्वारा भगवान श्री राम की छायाचित्र का पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बड़ी जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे जिसमें बैठक में दीपावली पर की शुभकामनाएं एवं बधाई के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इस समाज सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय समिति के पदाधिकारी एवं 11 ग्रामों तैयार हुई युवा संगठन समिति के पदाधिकारी क्या किया गया सम्मानित सामाजिक संगठन के पदाधिकारी द्वारा समाज के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं दीपावली मिलन समारोह में युवा संगठन को महिला संगठन निर्माण के संबंध में चर्चा की गई इस कार्यक्रम में जिला समिति अध्यक्ष राजकुमार राठौर ,प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार टिकारे, प्रांतीय अध्यक्ष कविता सावनेर सहित अन्य संगठन पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या मेंउपस्थित है
दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में नगर एवं ग्राम 11 ग्रामों युवा संगठन की समितियां रही मौजूद
दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आमला नगर समितियां के साथ अंधारिया,आवरिया,परसोड़ी, ससाबढ़,खापाखतेड़ा,देवठान,तोरणवाड़ा,नांदपुर,अंबाड़ा, कजली-कनोजिया,बल्लाचाल ग्रामों की समिति युवा संगठन पदाधिकारी एवं युवा साथी रहे मौजूद 
  
  
 
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




