कश्मीर न्यूज़: दिवाली के मौके पर जहां पूरा देश दीपों के पर्व में डूबा हुआ था, वहीं आतंकियों ने इस दिन को खून से रंगने की साजिश रच डाली थी। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षाबलों ने एक IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद कर उसे समय रहते नष्ट कर दिया। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट —
दिवाली से पहले चौकसी में जुटे थे सुरक्षाबल
दिवाली पर संभावित आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए कश्मीर में सुरक्षा बल पहले से ही हाई अलर्ट पर थे। लगातार सर्च ऑपरेशन और पेट्रोलिंग चलाई जा रही थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। इसी दौरान, सोमवार को शोपियां जिले के हेफ इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
शोपियां में मिला विस्फोटक, बड़ी तबाही से बची जानें
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी। जांच करने पर यह IED निकली। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया और पूरी सतर्कता के साथ IED को नष्ट कर दिया। इस समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
कश्मीर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि इस IED को किसने और किस मकसद से लगाया था। सुरक्षा एजेंसियां इलाके के CCTV फुटेज और मोबाइल डेटा की भी जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकी साजिश दिवाली पर बड़ा नुकसान पहुंचाने के इरादे से रची गई थी।
अधिकारी बोले — दिवाली पर बची बड़ी तबाही
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर समय रहते यह IED नहीं मिलती तो दिवाली के शुभ अवसर पर कई निर्दोष लोगों की जान जा सकती थी। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल लगातार चौकसी में हैं और किसी भी आतंकी गतिविधि को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।
उपचुनावों से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
दिवाली के साथ-साथ कश्मीर में उपचुनावों का माहौल भी है। बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए पूरे कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीजेपी ने इन सीटों के लिए आगा सैयद मोहसिन और देव्यानी राणा को उम्मीदवार बनाया है।





