मुनी विनय सागर:-
खंडवा से चातुर्मास के लिए पधारे जैन मुनि विनय सागर से अधिवक्तागण आमला के सदस्यों ने मिलकर दिनांक 13 जुलाई 2025 को तहसील परिसर में होने वाले पौधों रोपण कार्यक्रम के लिए जब उन्हें आमंत्रित किया तो वे सहर्ष तैयार हों गए मुनी विनय सागर ने कहा कि भगवान बुद्ध भगवान महावीर और अन्य संतों को वृक्ष के नीचे बैठकर ही दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है
1. प्रकृति में वृक्षों का बहुत महत्व है वर्तमान परिवेश में जीवन की आपा धापी में मनुष्य कंक्रीट के जंगल लगातार बढा रहे हैं लेकिन पौधारोपण वृक्षारोपण के प्रति बहुत कम काम हुआ है तपस्या तप वृक्षों के नीचे बैठकर दिव्यज्ञान की अनुभूति होती है पेड़ हमें सब कुछ देते हैं हमसे कुछ भी नहीं लेते हैं केवल कुछ दिनों की देखभाल हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत सुखद अनुभूति प्रदान करती है वकील सचिन जैन कल्पेश माथनकर ने बताया सकल जैन समाज अखिल विश्व गायत्री परिवार श्रीकृष्णलीला फाउंडेशन सर्व ब्राह्मण समाज आमला अधिवक्ता गण के संयुक्त तत्वाधान में तहसील में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा इस अवसर पर न्यायालय प्रांगण में पौधा भी लगाया गया वकील यशपाल ठाकुर सुरेन्द्र खातरकर रोशन बेले राजेंद्र उपाध्याय रवि कुमार देशमुख किरण जायसवाल विजया जैन उपस्थित रहे