District Hospital – शोपीस बने अस्पताल के फायर सेफ्टी अलार्म

By
On:
Follow Us

आठ वर्षो में कनेक्शन करने की नहीं उठाई जहमत

District Hospitalबैतूल जिला मुख्यालय पर बने जिला चिकित्सालय मेंं मरीजों की सुरक्षा के लिए लगाए गए अग्निशमन की व्यवस्था भगवान भरोसे है। जिला अस्पताल में आधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम तो लगा हुआ है लेकिन उचित रखरखाव और टेस्टिंग नहीं होने के कारण सिस्टम बंद पड़े हुए हैं।

अस्त-व्यस्त पड़ा है सिस्टम | District Hospital

जिला अस्पताल में लगे फायर हाइड्रेंट होजरील की अलमारी कहीं खुली पड़ी हुई है तो कहीं पर उसमें हौज पाइप ही नहीं है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से फायर सेफ्टी अलार्म तो केवल दिखावे के लिए लगाए गए हैं। इनका कनेक्शन तक नहीं किया गया है। ऐसे में जिला अस्पताल में आगजनी जैसी कोई घटना होती है तो यहां पर भर्ती मरीजों सहित सैकड़ो लोगों की जान पर बन सकती है। जबकि चार मंजिला इस इमारत की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन को सजग रहना चाहिए।

मरीजों की सुरक्षा से है खिलवाड़ | District Hospital

फायर सेफ्टी सिस्टम और फायर अलार्म पूरी तरह से दुरुस्त होना चाहिए। अस्पताल में लोगों की जान की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है। वही आम नागरिक भी जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम बंद होने को लेकर आवाज उठा रहे हैं। नागरिकों की माने तो जिला अस्पताल में मरीजों सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहते है ऐसी स्थिति में आगजनी की कोई घटना हो जाए तो फायर सेफ्टी सिस्टम और अलार्म पूरी तरह चालू होने चाहिए।

इनका कहना…

साल में एक बार फायर ऑडिट किया जाता है। गत वर्ष फायर आडिट हुआ था। इस वर्ष की स्थिति को देखकर संबंधित को इस संबंध में जानकारी देकर पूरे सिस्टम को दुरूस्त कराया जाएगा।

डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन, बैतूल