खबरवाणी बैतूल
विहिप बजरंग दल की जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक बजरंगियों को सौपे दायित्व
मुलताई। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला मुलतापी की जिला कार्यकारिणी की बैठक व वाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम उपेन्द्र पाठक फैन्स क्लब थाना रोड पर आयोजित किया गया।जिसमें बजरंग दल मुलतापी के आगामी कार्यक्रम व परिचय को लेकर चर्चा व बैठक हुई। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मां भारती और श्री राम दरबार पुजन कर संगठन के दायित्मान पदाधिकारी, प्रान्त सहमंत्री जितेन्द्र चौहान, विभाग संगठन मंत्री उमेश , प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णाकांत गावंडे, जिला मंत्री लल्लन यादव, सहमंत्री लक्ष्मीकांत पांडे, जिला अध्यक्ष उदय जोशी, व मातृशक्ति दूर्गा वाहिनी, जिला संयोजिका, शिवानी जैसवाल, माहेश्वरी पवार, गीता पवार मुलताई का मार्गदर्शक प्राप्त हुआ एवं प्रखंड के बजरंगियों को नए दायित्व सौपे गए। मुलताई, सारनी, आमला, बोरदही, मासोद , मुलतापी प्रखंड की घोषणा सागर साहू बजरंगी,प्रखंड मंत्री दिपांशु साहू प्रखंड संयोजक, रोशन साहू प्रखंड सहसंयोजक,पंकज बिहारे, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख,प्रविण राउत प्रखंड अध्यक्ष,जतिन डोहरे, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख नवीn साहू, प्रखंड सप्ताहिक मिलन प्रमुख अन्य बजरंगियों को सौपे गये व।जिसमें जिला उपाध्यक्ष किशोर जैसवाल, जिला संयोजक राधे विश्वकर्मा, ऋषि साहू भुपेश साहू,प्रखंड संयोजक, मासोद प्रखंड मंत्री आकाश,निशांत भंडारी,अकलेश यादव, ग्राम संयोजक राजू साहू, गोपाल साहू,अरूण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।