Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Disease Outbreak : उल्टी दस्त से महिला की मौत, गोरकी ढाना में फैला बीमारी का प्रकोप

By
On:

डॉक्टर की टीम ने पहुंचकर किया उपचार

Disease Outbreakदामजीपुरा – विकासखंड भीमपुर की ग्राम पंचायत ऊती के ताप्ती नदी किनारे बसे लगभग एक सैकड़ा घरों की बसाहट वाले गांव गोरकी ढाना जो की एक ओर ताप्ती नदी दूसरी ओर ढोढरा नदी बाढ़ से टापू बनकर रह गया था। ग्रामीणों ने बताया की गांव में शुक्रवार से उल्टी दस्त से बच्चे और जवान सभी परेशान है। स्वस्थ सुविधा के अभाव में ग्रामीण अब दम तोड़ रहे है, जिसकी वजह से 28 जुलाई को एक महिला गुड्डो मर्सकोले 50 वर्ष की मौत हो गई थी, जिसको लेकर जिला प्रशासन से गांव में स्वस्थ सुविधा मुहैया करने की मांग की थी। इसकी खबर सांध्य दैनिक खबर वाणी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही भीमपुर बीएमओ डॉ संदीप कुमार धुर्वे ने स्वास्थ्य टीम गठित की और सोमवार को सुबह आप ई टीम के साथ रवाना हुए। Disease Outbreak

डॉ संदीप कुमार धुर्वे ने बताया की गोर्कीढ़ाना जाने का रास्ता कीचड़ भरा है। रास्ते में जेसीबी से पुल ठीक कराया तब जाकर स्कॉर्पियों से पहुंचे पाई है। भीमपुर से 12 बजे निकले थे 1:40 पर गोरकिढाना पहुंचे जहां अभी तक 38 मरीज मिले है। इसमे 4 को उल्टी दस्त है बाकी सामान्य हाथ पैर सिर दर्द वाले है। ट्यूबवेल नाले के किनारे है जिसमें से कभी- कभी मटमैला पानी अता है। जिसकी मौत हुई वो 77 वर्ष की थी। गांव में सामान्य छोटी फोर व्हीलर गाड़ी आना बहुत मुश्किल है। डॉ संदीप कुमार धुर्वे के साथ डॉ आमिर, चार सीएचओ, डॉ मोरले और एक एमपीडब्लू मौजूद रहे। Disease Outbreak

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News