Honda Shine मिल रही है ये धांसू ऑफर, आज ही खरीदे सिर्फ 19 हजार में,

By
On:
Follow Us

Honda Shine मिल रही है ये धांसू ऑफर, आज ही खरीदे सिर्फ 19 हजार में,

Honda Shine: होंडा मोटर्स की देश के टू व्हीलर मार्केट में कई बाइक्स और स्कूटर्स मौजूद हैं। जिनमें 125 सीसी इंजन सेगमेंट बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) को काफी पसंद किया जाता है। इस बाइक का लुक स्पोर्टी है और इसमें कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स लगाए हैं।

अगर बात इसके कीमत की करें तो मार्केट में यह आपको लगभग 90 हजार रुपये में मिलेगी। लेकिन अगर आप चाहें तो इसके पुराने मॉडल को ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट OLX से खरीद सकते हैं।

और ये भी पढ़े : Meme Wali Rangoli – सोशल मीडिया पर छाई मीम वाली रंगोली 

OLX पर मिल रहा है ऑफर:

Olx वेबसाइट पर पहला ऑफर होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2012 मॉडल पर मिल रहा है। 32,000 किलोमीटर तक चली इस बाइक को यहाँ से 19,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Olx वेबसाइट पर दूसरा ऑफर होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2006 मॉडल बाइक पर मिल रहा है। बहुत ही बेहतर कंडीशन में मौजूद यह बाइक 55,000 किलोमीटर तक चली है और यहाँ पर इसकी कीमत 16,500 रुपये रखी गई है।

और ये भी पढ़े : PM Modi Betul – 14 को पीएम मोदी 11 बजे आएंगे बैतूल, तैयारी जोरों पर

Olx वेबसाइट पर तीसरा ऑफर होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2011 मॉडल बाइक पर मिल रहा है। इस बाइक का कंडीशन काफी अच्छा है और इसे मात्र 58 किलोमीटर तक चलाया गया है। यहाँ पर यह बाइक 20,000 रुपये में मिल रहा है।

Olx वेबसाइट पर चौथा ऑफर होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2013 मॉडल बाइक पर मिल रहा है। यह बाइक 55,000 किलोमीटर तक चली है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन की गई है। यहाँ से आप इस बाइक को 22,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।

और ये भी पढ़े : अंगूर को 6 महीने तक ताजा रखने का ये है तगड़ा Desi Jugaad 

Olx वेबसाइट पर पांचवा ऑफर होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2014 मॉडल बाइक पर मिल रहा है। इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक को इसके ओनर ने 30,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया है और यहाँ पर इसे 25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

और ये भी पढ़े : Betul News – पुलिस और परिवहन ने जप्त की 1 करोड़ की शराब