खबरवाणी
स्वास्थ विभाग द्वारा दिव्यांग स्क्रीनिंग शिविर का हुवा आयोजन
रिपोर्ट  प्रदीप यादव
भीमपुर नाँदा मे हायर सेकेंडरी स्कूल मे स्वास्थ विभाग द्वारा शिविर का आयोजन हुवा जिसमे दिव्यांग व्यक्ति की जिला चिकित्सकों द्वारा जांच की गई इस शिविर में दिव्यांग को व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडी आईडी कार्ड एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी जोकि नांदा सेक्टर मे लगभग 11 पंचायत के दिव्यांग जन जो कि जिन व्यक्तियों के हाथ पैर एवं आंखों की रोशनी या अन्य प्रकार से दिव्यांग आये जहा पर लगभग 49 लोगो के फार्म जमा हुवे जिसमे सभी 11ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने अपने ग्राम पंचायत के लोगो को लेकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए जिसमे मुख्य रूप से मवजूद नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर प्रमोद कुमार सहायक सुरक्षा निधि सहायक नोडल अधिकारी कमलेश लिखित कर ऑडियो लार्जेस्ट
स्वाति वरकडे फिजियोथैरेपी
चिकित्सा विशेषज्ञ रूपेश पद्माकर अस्थि रोग विशेषज्ञ विनोद बर्थडे नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रमोद मालवीय जी मेडिकल विशेषज्ञ संजय खातरकर मानसिक रोग विशेषज्ञ
सुदामा उपासे रामकृष्ण परते सहायक विकास अधिकारी सरपंच रमेश धुर्वे सहायक सचिव सुरेश यादव सुरेश विश्वकर्मा दिनेश नागले सी. एच. ओ. संतोष यादव
परियोजना अधिकारी भीमपुर रोला धुर्वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मालती सरनेकर ममता यादव नीतू यादव अनीता यादव मोब्लिइजर माधुरी यादव 
  
 
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




