गंदगी से अटे नाले : नालों का गंदा पानी घरों में घुसता है पवित्र नगरी के ताप्ती वार्ड का मामला वार्डवासियों को परेशानी

By
On:
Follow Us

गंदगी से अटे नाले : नालों का गंदा पानी घरों में घुसता है पवित्र नगरी के ताप्ती वार्ड का मामला वार्डवासियों को परेशानी

अविकसित सीवरेज और अपर्याप्त सफाई के कारण सीवर गुनगुना रहे हैं। इतना ही नहीं नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। खाली प्लाट गंदे पानी के कुंड में तब्दील हो गए हैं। कई घर गिरने की कगार पर हैं। लोग इससे बहुत डरते हैं। यह स्थिति पवित्र नगरी मुलताई में ताप्ती के जमावड़े की है। यहां के निवासी सड़क और सीवेज जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इधर, नगर निगम के अधिकारी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को विफल कर रहे हैं।

गंदगी से अटे नाले : नालों का गंदा पानी घरों में घुसता है पवित्र नगरी के ताप्ती वार्ड का मामला वार्डवासियों को परेशानी

आरोप है कि विभाग के कुछ रसूखदार लोगों ने सड़क पर बेतरतीब ढंग से अपना घर बना लिया, नालियां बंद कर दी गईं, पानी निकासी की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण भयानक गंदगी फैल गई। नगर परिषद ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। समस्या इतनी गंभीर होने के बावजूद मुलताई नगर पालिका के जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं। वार्डवासियों को कलेक्टर से समस्या के समाधान की मांग करनी चाहिए।

गंदगी से अटे नाले : नालों का गंदा पानी घरों में घुसता है पवित्र नगरी के ताप्ती वार्ड का मामला वार्डवासियों को परेशानी

घरों में पानी रिस रहा है

वार्ड निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि ताप्ती वार्ड में घरों से पानी निकालने के लिए नालियां नहीं बनने के कारण बरसात के दिनों में घरों में नालों का गंदा पानी भर जाता है. आम दिनों में भी सीवरों का गंदा पानी घरों में रिसता है। खाली प्लाटों पर जमा होने से प्रदूषण पूरे संतरा बाजार क्षेत्र में फैल गया। क्षेत्र में गंदगी के कारण गंभीर जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ गया है जिससे वार्ड के निवासी काफी डरे हुए हैं।

गंदगी से अटे नाले : नालों का गंदा पानी घरों में घुसता है पवित्र नगरी के ताप्ती वार्ड का मामला वार्डवासियों को परेशानी

लापरवाह नगर निगम जिम्मेदार

वार्डवासियों ने नगर पालिका की जिम्मेदारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में मुलताई नगर पालिका व मुलताई अनुमंडल पदाधिकारी को जल निकासी की समस्या से अवगत कराया था, लेकिन नगर पालिका ने नाली निर्माण के लिए कोई प्रयास नहीं किया. जबकि अनुमंडल ने 26 नवंबर 2021 को ऐसा किया था. संतरा मंडी के ताप्ती वार्ड में नाला बनाकर उक्त समस्या का समाधान करने का आदेश दिया था. वार्डवासियों ने कलेक्टर से पुरानी संतरा मंडी ताप्ती वार्ड मुलताई में घरों से गंदा पानी निकालने के लिए नाली बनाने का निर्देश मुलताई नगर पालिका को देने का आग्रह किया.

गंदगी से अटे नाले : नालों का गंदा पानी घरों में घुसता है पवित्र नगरी के ताप्ती वार्ड का मामला वार्डवासियों को परेशानी

Durgesh Bhadre

दुर्गेश भद्रे अनुभवी डिजिटल कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी नौकरी एवं योजनाओ और मनोरंजन के बारे में लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment