Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dipika Kakar Health Update: “मुझे डर लग रहा है…” कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ की तबीयत पर अपडेट, शोएब इब्राहिम बोले – रिपोर्ट का इंतज़ार है

By
Last updated:

Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। उन्हें लिवर कैंसर (Liver Cancer) हुआ है और वह लगातार इलाज करवा रही हैं। इस बीच उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने सोशल मीडिया पर दीपिका की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि दीपिका ने ब्लड सैंपल दिया है और अब रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। परिवार में सबकी सांसें थमी हुई हैं।

शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट

शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक Q&A सेशन रखा था, जहां एक फैन ने दीपिका कक्कड़ की तबीयत के बारे में पूछा। इस पर शोएब ने बताया कि “दीपिका ने कल ही ब्लड सैंपल दिया है, अब रिपोर्ट्स का इंतज़ार है। डॉक्टर ने तीन महीने बाद सैंपल देने को कहा था, लेकिन दो महीने बाद ही टेस्ट करवा लिया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि, “हम सभी डरे हुए हैं लेकिन अल्लाह पर भरोसा है, सब ठीक हो जाएगा।”

दीपिका कक्कड़ का इलाज जारी

दीपिका कक्कड़ को मई 2025 में लिवर कैंसर के स्टेज-2 की जानकारी हुई थी। लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने जांच की तो लिवर में कैंसरस ट्यूमर पाया गया। इसके बाद दीपिका ने सर्जरी करवाई और अब वह कीमोथेरेपी और टारगेटेड ओरल थेरेपी ले रही हैं ताकि कैंसर दोबारा न लौटे।

साइड इफेक्ट्स से परेशान हैं दीपिका

दीपिका ने अपने व्लॉग्स में बताया कि इलाज के दौरान उन्हें कई साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ रहे हैं। उनके बाल झड़ने लगे हैं, यहां तक कि उन्हें हेयर पैच लगवाना पड़ा। इसके अलावा उनके थायरॉयड लेवल्स बिगड़ गए हैं, मुंह में छाले हो रहे हैं और इम्यूनिटी भी काफी कमज़ोर हो गई है। दीपिका ने बताया कि शरीर बहुत कमजोर हो गया है लेकिन वह हिम्मत नहीं हार रहीं।

परिवार और फैंस कर रहे हैं दुआ

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। शोएब ने कहा कि, “यह वक्त बहुत मुश्किल है लेकिन हम सब मिलकर इसका सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।” उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह जैसे ही रिपोर्ट आएगी, अपडेट ज़रूर देंगे।

Read Also:Health Tips: सर्दियों में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, नहीं तो जुकाम और खांसी पकड़ सकती है

दीपिका का हौसला और फैंस का प्यार

दीपिका कक्कड़ हमेशा से अपनी मजबूत और पॉजिटिव पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। वह “ससुराल सिमर का” और “कहां हम कहां तुम” जैसे सीरियल्स से घर-घर में मशहूर हुईं। इस वक्त भले ही वह मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, लेकिन उनके हौसले और फैंस का प्यार उन्हें इस जंग में जीत दिला सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News