Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पुजारी के बेटे की पिटाई पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- दोषियों को मिले कड़ी सज़ा

By
On:

सीहोर: इंदौर के भाजपा नेता के बेटे पर देवास के प्रसिद्ध माता टेकरी में पुजारी के बेटे को पीटने के आरोप लगे थे. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने इसे सियासी मुद्दा बना लिया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

दिग्विजय सिंह ने की देवास घटना की निंदा
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे. जहां जिले के कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने देवास की घटना के मामले में स्पष्ट कहा है कि, ''मंदिर के पुजारी द्वारा एफआईआर कराई गई है. इसके आधार पर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए.'' दिग्विजय सिंह ने इस घटना की निंदा भी की है.

भाजपा नेता के बेटे पर गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है कि, देवास स्थित मां चामुंडा टेकरी पर शुक्रवार की आधी रात को इंदौर के भाजपा विधायक के बेटे ने समर्थकों के साथ उत्पाद मचाया था. आरोप है कि वह कारों का काफिला लेकर पहुंचे और देर रात जबरदस्ती मंदिर खुलवाने की जिद पर अड़ गया. जब मंदिर खोलने से मना किया तो विधायक के बेटे ने पुजारी के बेटे को धमकाया और उसके साथ मारपीट की. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है. हालांकि पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News