Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Digital Payment Jugaad – सब्जी वाली महिला का डिजिटल पेमेंट के लिए जुगाड़ 

By
On:

लगाया ऐसा दिमाग की सब हुए आकर्षित 

Digital Payment Jugaadआज के इस डिजिटल युग में जहाँ सब कुछ डिजिटल है ऐसे में पेमेंट सिस्टम भी डिजिटल हो चुका है। आप किसी भी शॉप पर गए आपने क्यूआर स्कैन किया और हो गया पेमेंट। अकसर क्यूआर कोड आपको काउंटर के आस पास ही मिलेगा मगर एक सब्जी वाली महिला ने इसके लिए अलग ही जुगाड़ लगाया है। जिसे देख कर सभी हैरान हो रहे हैं कर महिला की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं। 

महिला ने लगाया शानदार जुगाड़ | Digital Payment Jugaad 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख  सकते हैं की एक आदमी महिला से कुछ मूंगफली खरीद रहा है. जब उसने उससे पेमेंट क्यूआर कोड स्टिकर मांगा, तो वह सबसे अप्रत्याशित स्थान पर दिखाई दिया- तौलने वाले कटोरे के नीचे. वीडियो के आश्चर्यजनक एलीमेंट ने सराहना हासिल की और हमें हंसने पर भी मजबूर कर दिया. उन्होंने डिजिटल पेमेंट का स्टीकर जिस क्रिएटिव तरीके से लगाया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। 

वायरल हो रही है रील | Digital Payment Jugaad 

रील को इंस्टाग्राम पर पॉपुलर पेज महाराष्ट्र.फार्मर द्वारा शेयर किया गया था और मूल रूप से रूपाली अलहाट नामक एक अन्य यूजर द्वारा शूट किया गया था. कुछ ही समय में रील को 12.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.4 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. “स्मार्ट टी मौसी ,” वीडियो का कैप्शन था। 

Source-Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News