खबरवाणी
आठनेर क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ…..
आठनेर:- क्षेत्र में ग्रामीण छात्रों और युवाओ के SODES डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ भवानी कंप्यूटर अकादमी आठनेर के भवन में बैतूल के युगल मुकुटमणि श्री हेमन्त खण्डेलवाल जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक, बैतूल विधानसभा और श्री डी डी उइके जी केंद्रीय राज्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल जी द्वारा अपने ओजस्वी व्याख्यान में कहा कि “आज का युग डिजिटल युग हैं। इस युग मे शिक्षा भी डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। यह लायब्रेरी छात्रों और युवाओ को बहुत ही उपयोगी होंगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री डी डी उइके जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि
यह डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों और युवाओ के लिए ज्ञान बढाने हेतु अच्छा और उपयोगी माध्यम हैं। इसका सभी लोगो ने लाभ लेना चाहिए।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुधाकर पवारजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गोवर्धन राने, श्री मनोज जगताप, श्री सूरज राठौर पूर्व अध्यक्ष श्री अजय फोटोफोड़े पार्षद, बंटी अडलक पूर्व पार्षद और भवानी कंप्यूटर सेंटर आठनेर के छात्र-छात्राएं, और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सेंटर के पूर्व संचालक डॉ. प्रतिभा सतीश ठाकरे पूर्व पार्षद के द्वारा “इस डिजिटल लाइब्रेरी के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया l
कार्यक्रम के अंत में भवानी कंप्यूटर सेंटर के संचालक श्री सतीश ठाकरे द्वारा सभी गणमानों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।






