Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Digital Crop Survey – सरकार के इस ऐलान से देश के किसानों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले

By
On:

Digital Crop Surveyदेश की किसानों के हित में भारत सरकार द्वारा लगातार कई योजनाएं चलाई जाती हैं। जिससे की किसानों को कई लाभ होते हैं। उसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की बुआई के बेहतर डाटा कलेक्‍शन के लि‍ए एक योजना शुरू की है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में एक ल‍िख‍ित उत्‍तर में बताया क‍ि सरकार ने खरीफ-2023 से 12 राज्यों में डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) को पायलट के तौर पर लॉन्च किया गया है।

योजना से इस तरह होगा काम | Digital Crop Survey 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि डीसीएस (DCS) को ओपन सोर्स, ओपन स्टैंडर्ड और इंटर-ऑपरेबल पब्लिक गुड के रूप में तैयार क‍िया गया है. तोमर ने कहा, ‘इसके अलावा, भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIC) और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) तकनीक के साथ भू-संदर्भित कैडस्ट्रल मानचित्र का उपयोग कृषि योग्य जमीन की स्थिति को सुन‍िश्‍च‍ित करने के ल‍िए किया जाता है। 

देश के 12 राज्यों में शुरू हुई योजना | Digital Crop Survey 

कृष‍ि मंत्री ने बताया क‍ि डीसीएस के ल‍िए पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर चुने गए 12 राज्य मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम और तेलंगाना हैं। इस योजना का मकसद बोई गई फसल के आंकड़ों के बारे में सही जानकारी इकट्ठा करना है. इससे फसल के सही क्षेत्र का आकलन क‍िया जा सकेगा. इसके अलावा व‍िभ‍िन्‍न किसान केंद्र‍ित समाधानों के विकास के लिए भी यह उपयोगी है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Digital Crop Survey – सरकार के इस ऐलान से देश के किसानों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News