Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

धमतरी में गंदे पानी से फैला डायरिया, 50 से अधिक लोग बीमार

By
On:

धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक-12 और 5 में दूषित पानी पीने 20 से 25 लोग उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित हो गए हैं। वार्ड पार्षद की शिकायत के बाद पाइप लाइन लिकेज को ढूंढने कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। इधर वार्ड में एक के बाद एक बीमार पड़ने से वार्डवासी परेशान हैं।

चंद्रशेखर वार्ड के पार्षद चितेन्द्र साहू ने बताया कि पिछले सप्ताह भर से वार्ड क्रमांक-12 और 5 में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। टेपनल से घरों तक पहुंचने वाले पानी में दुर्गंध उठ रही है। कचरा भी आ रहा है। पीने के लिए वार्डवासी इसी पानी का उपयोग कर रहे हैं, जिसके चलते 20 से 25 लोग उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। शिकायत पर मितानिनों ने वार्ड में सर्वे भी किया, लेकिन अब तक स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया जा सका है। दिन-ब-दिन वार्ड में स्थिति और ज्यादा खराब हो रही है। बड़ों के साथ ही अब बच्चे भी उल्टी-दस्त से पीड़त हो रहे हैं। सभी पीड़ित अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

इधर सूचना मिलने पर नगर पंचायत की टीम को वार्ड में लीकेज पाइप को ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। तीन दिन के बाद भी आखिरकर पाइप लाइन कहां से लीकेज है, दूषित पानी कहां से घरों तक जा रहा है इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है। ऐसे में लोगो को पानी को उबालकर पीने के लिए कहा जा रहा है।

दूषित पानी पीने से ये हुए बीमार
दूषित पानी पीने से वार्ड के लोकेश पटेल, कविता साहू, सुनीति साहू, धनीराम साहू, हीरालाल साहू सहित 20 से 25 लोग उल्टी-दस्त से बीमार हो गए हैं। वे स्वयं से अपना इलाज करा रहे हैं। इधर सूचना मिलने पर विधायक ओंकार साहू ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक-12 और 5 का भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
पाइप लाइन लिकेज के चलते दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। शिकायत के बाद नगर पंचायत की टीम लीकेज पाइप को सुधारने में जुटी हुई है। जल्द ही व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जाएगा। भूपेश दीवान सीएमओ, नगर पंचायत आमदी

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News