Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Diamond Crossing: भारत की एक मात्र जगह जहा एक ही जगह चारो दिशाओ से आती हैं ट्रैन, जानिए कोनसे जगह हैं ये एक मात्र अजूबा

By
On:

Diamond Crossing: भारत की एक मात्र जगह जहा एक ही जगह चारो दिशाओ से आती हैं ट्रैन, जानिए कोनसे जगह हैं ये एक मात्र अजूबा, भारतीय रेलवे में सफर करते हुए आपने अक्सर देखा होगा कि रेलवे ट्रैक एक-दूसरे से जुड़ते और क्रॉस करते हैं।

Diamond Crossing: लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह है जहां चारों दिशाओं से ट्रेनें एक ही जगह आती हैं? जी हां, आपने सही पढ़ा! इस अनोखे रेलवे क्रॉसिंग को ‘डायमंड क्रॉसिंग’ कहते हैं और यह नागपुर में स्थित है।

Diamond Crossing: डायमंड क्रॉसिंग क्या है?

Diamond Crossing: भारत की एक मात्र जगह जहा एक ही जगह चारो दिशाओ से आती हैं ट्रैन, जानिए कोनसे जगह हैं ये एक मात्र अजूबा

इस खास क्रॉसिंग का नाम इसलिए डायमंड क्रॉसिंग पड़ा क्योंकि यहां चारों दिशाओं से आने वाली रेलवे ट्रैक एक ही जगह पर क्रॉस होते हैं, जिससे एक हीरे का आकार बनता है। यही वजह है कि इसे डायमंड क्रॉसिंग कहते हैं। यहां एक ही जगह पर खड़े होकर आप चारों दिशाओं में रेलवे ट्रैक देख सकते हैं।

Diamond Crossing: नागपुर में डायमंड क्रॉसिंग

दिलचस्प बात यह है कि भारत में सिर्फ एक ही जगह डायमंड क्रॉसिंग है और वह है महाराष्ट्र का नागपुर। यह नागपुर के मोहन नगर, संपृति नगर में स्थित है। हालांकि यह 24 घंटे खुला रहता है लेकिन यहां ज्यादा देर तक रुकने की इजाजत नहीं है क्योंकि यह क्षेत्र रेलवे के अंतर्गत आता है और सुरक्षा कारणों से ट्रैक के पास खड़े रहना मना है। फिर भी देश-विदेश से सैलानी इस अनोखे नजारे को देखने आते हैं।

Diamond Crossing: भारत की एक मात्र जगह जहा एक ही जगह चारो दिशाओ से आती हैं ट्रैन, जानिए कोनसे जगह हैं ये एक मात्र अजूबा

Diamond Crossing: चारों दिशाओं से आती हैं ट्रेनें

यहां आने वाले चारों रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग ट्रेनों के रूट तय हैं। पूर्व दिशा से गोंडिया की ओर जाने वाला ट्रैक हावड़ा-राउरकेला-रायपुर लाइन है। एक ट्रैक दक्षिण भारत से आता है और एक दिल्ली से उत्तर की ओर से। इसके अलावा पश्चिम से मुंबई की ओर जाने वाला एक ट्रैक भी यहां जुड़ता है। यानी चारों दिशाओं से आने वाली ट्रैक एक ही जगह पर मिलती हैं। हालांकि एक साथ दो ट्रेनों का क्रॉस होना संभव नहीं है, इसलिए यहां से ट्रेनों के गुजरने का समय तय होता है।

नागपुर का डायमंड क्रॉसिंग भारतीय रेलवे का एक अद्भुत नजारा है जिसे देखने के लिए रेलवे प्रेमी दूर-दूर से आते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Diamond Crossing: भारत की एक मात्र जगह जहा एक ही जगह चारो दिशाओ से आती हैं ट्रैन, जानिए कोनसे जगह हैं ये एक मात्र अजूबा”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News