Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Diabetes Patients: डायबिटीज़ में फायदेमंद फल: घर पर ही कंट्रोल करें शुगर लेवल

By
On:

Diabetes Patients: आज के दौर में भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान की वजह से लोग अपनी सेहत का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते। यही वजह है कि डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां आम हो चुकी हैं। डायबिटीज़ पूरी तरह खत्म तो नहीं की जा सकती, लेकिन इसे कंट्रोल ज़रूर किया जा सकता है। खास बात यह है कि कुछ फल (Fruits for Diabetes Patients) आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं और शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

अमरूद (Guava) – डायबिटीज़ मरीजों के लिए वरदान

डायबिटीज़ से जूझ रहे लोगों को अमरूद ज़रूर खाना चाहिए। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और विटामिन C पाया जाता है। यह ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ने से रोकता है और इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है। रोजाना अमरूद का सेवन शरीर को एक्टिव और हेल्दी बनाए रखता है।

जामुन (Jamun) – शुगर लेवल कंट्रोल करने का असरदार फल

जामुन डायबिटीज़ मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद जैम्बोलीन और जाम्बोसिन कंपाउंड ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसके नियमित सेवन से इंसुलिन की कार्यक्षमता बेहतर होती है और सेहत में सुधार आता है।

कीवी (Kiwi) – विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

कीवी फल डायबिटीज़ पेशेंट्स के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट ब्लड शुगर को संतुलित रखने में मदद करते हैं। साथ ही यह दिल की सेहत के लिए भी अच्छा है।

यह भी पढ़िए:आज जिला कलेक्ट्रेट एवं  न्यायालय के सामने से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चलाई गई

पपीता (Papaya) – पाचन सुधारने और शुगर कंट्रोल करने वाला फल

पपीता डायबिटीज़ पेशेंट्स के लिए बहुत लाभकारी है। इसे खाली पेट खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और वजन कंट्रोल में रहता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को स्वस्थ रखने और शुगर लेवल को मैनेज करने में मदद करते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News