Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

dhoni in vintage car – विंटेज कार ड्राइव करते हुए धोनी का वीडियो वायरल 

By
On:

देखते ही देखते सुर्ख़ियों में आ गया वीडियो 

dhoni in vintage carआप सभी मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को तो जरूर जानते हैं और उनके बारे में ये बात भी जानते हैं की उन्हें गाड़ियों का शौक है फिर चाहे वो बाइक्स हों या फिर कार उनके पास दोनों का ही एक अच्छा कलेक्शन है। अब इन दिनों  सोशल मीडिया पर रांची की सड़कों पर दौड़ती एक विंटेज कार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे एमएस धोनी ड्राइव करते नजर आ रहे हैं. बीते दिनो इंटरनेट पर महेंद्र सिंह धोनी का फ्लाइट में विंडो सीट पर नैप लेते एक वीडियो सामने आया था, जिसे एक एयर होस्टेस ने चुपके से बनाया था। 

सोशल मीडिया पर छाया एमएस धोनी का ये अंदाज | dhoni in vintage car 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जॉन @CricCrazyJohns नाम के अकाउंट से से इसे शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 31 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘एम.एस धोनी रांची की सड़कों पर ड्राइवर करते हुए। 

एमएस धोनी का अलग अंदाज | dhoni in vintage car 

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी रोल्स रॉयस रैथ चलाते दिखाई दिए थे, जो कि एक लग्जरी सेडान कार थी. बताया जा रहा है कि, यह मॉडल 1975 से 1980 के बीच डिमांड में था. महज 27 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एमएस धोनी 1973 की विंटेज कार कपोंटिएक ट्रांस एम एसडी-455 चलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान लाल रंग की गाड़ी को चलते कैप्टन कूल आंखों पर काला चश्मा पहने दिखाई दिए। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News