देखते ही देखते सुर्ख़ियों में आ गया वीडियो
dhoni in vintage car – आप सभी मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को तो जरूर जानते हैं और उनके बारे में ये बात भी जानते हैं की उन्हें गाड़ियों का शौक है फिर चाहे वो बाइक्स हों या फिर कार उनके पास दोनों का ही एक अच्छा कलेक्शन है। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर रांची की सड़कों पर दौड़ती एक विंटेज कार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे एमएस धोनी ड्राइव करते नजर आ रहे हैं. बीते दिनो इंटरनेट पर महेंद्र सिंह धोनी का फ्लाइट में विंडो सीट पर नैप लेते एक वीडियो सामने आया था, जिसे एक एयर होस्टेस ने चुपके से बनाया था।
सोशल मीडिया पर छाया एमएस धोनी का ये अंदाज | dhoni in vintage car
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जॉन @CricCrazyJohns नाम के अकाउंट से से इसे शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 31 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘एम.एस धोनी रांची की सड़कों पर ड्राइवर करते हुए।
एमएस धोनी का अलग अंदाज | dhoni in vintage car
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी रोल्स रॉयस रैथ चलाते दिखाई दिए थे, जो कि एक लग्जरी सेडान कार थी. बताया जा रहा है कि, यह मॉडल 1975 से 1980 के बीच डिमांड में था. महज 27 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एमएस धोनी 1973 की विंटेज कार कपोंटिएक ट्रांस एम एसडी-455 चलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान लाल रंग की गाड़ी को चलते कैप्टन कूल आंखों पर काला चश्मा पहने दिखाई दिए।