नाग देवता: नाग-नागिन के जोड़े को देखना अपने देश में शुभ माना जाता है. जंगल में या घर के आसपास भी नाग और नागिन (Nag-Nagin Milan) के जोड़े को देखने से लोगों में दहशत भले फैल जाती हो, लेकिन राह चलते अगर ऐसा दृश्य दिख जाए, तो लोगों के पांव अपने आप ठहर जाते हैं. खासकर जब नाग और नागिन एक-दूसरे के साथ आलिंगनबद्ध होकर प्रेमालाप करते नजर आएं, तो यह दृश्य बड़ा रोमांचक होता है. कुछ ऐसा ही दृश्य बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में देखने को मिला. सड़क किनारे झाड़ियों में नाग-नागिन के जोड़े को प्रेमालाप करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. नाग-नागिन का रोमांस (Nag-Nagin Romance) देखने के लिए लोग झाड़ियों में टकटकी लगाए रहे. मामला थावे थाना के जंगल के समीप गोलंबर के पास की है.
नाग देवता
धरती लोक वाशी क्यों करते है नाग देवता से छेड़खानी Why do the people of the earth molest the serpent god?
नाग देवता

धरती लोक वाशी क्यों करते है नाग देवता से छेड़खानी फिर खानी पड़ती है मुँह की अब करते है ऐसा देखिये अनोखा किस्सा जिससे रौंगटे होंगे खड़े
नाग देवता
बताया जाता है कि यहां सड़क के किनारे दो विशालकाय सांप आपस में कई घंटों तक आलिंगन करते रहे. इस आलिंगन की सूचना जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस भीड़ में छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग भी शामिल हो गए. Read Also: Bagh Aur Hathi Ki Ladai : हाथी का शिकार करने की फ़िराक में था बाघ तभी हुआ कुछ ऐसा की बाघ को दुम दबा के भागना पड़ा
फिर खानी पड़ती है मुँह की अब करते है ऐसा Then have to eat the mouth, now do this
नाग देवता

दरअसल नाग-नागिन का जोड़े को मिलन करना के दृश्य को देखने शुभ माना जाता है. माना जाता है कि जब कहीं नाग और नागिन आलिंगनबद्ध होते नजर आ जाएं, तो यह खुशहाली का सूचक होता है. यह प्रेम लीला क्षेत्र में अच्छी बारिश का भी संकेत देती है.
नाग देवता
देखिये अनोखा किस्सा जिससे रौंगटे होंगे खड़े Watch the unique anecdote that will make you cry
नाग देवता

जानकारों की मानें तो मानसून के पहले नाग-नागिन के मिलन का समय होता है और ये प्रेमालाप लंबे समय तक चलता है. इस दौरान नाग-नागिन एक दूसरे से आलिंगन करते हुए दो से तीन फीट ऊपर तक उठ जाते हैं.स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में सूखे पत्तियों की आवाज सुनाई दी. आवाज की तरफ जब ग्रामीण बढ़े तब यहां दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए. यहां दो नाग और नागिन एक दूसरे से लिपटकर आलिंगन कर रहे थे.