Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी संक्रांति पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

By
On:

खबरवाणी

श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी संक्रांति पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

नर्मदापुरम/मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा के सेठानी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई एक साथ आस्था की डुबकी, तिल- गुड़ दान करने का है बड़ा महत्व।
आज मकर संक्रांति है हिंदू मान्यता अनुसार सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण होते है और आज से हिंदू धर्म में सभी मांगलिक कार्य भी प्रारंभ हो जाएंगे, मकर संक्रांति पर्व नर्मदापुरम में परंपरागत भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर नर्मदा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का नर्मदापुरम में आने का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो गया था। वर्ष भर में 12 संक्रांति आती है लेकिन मकर संक्रांंति इनमें विशेष महत्व रखती है सूर्य देव के उत्तरायण में आने के उपलक्षय में इस पर्व को मनाया जाता है और इस दिन से विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं
मकर संक्रांति पर आज सूर्य धनु राशि से मकर और दक्षिणायन से उत्तरायण में आ जाते हैं पुण्य स्नान के लिया आज सुबह से ही श्रद्धालु नर्मदापुरम के विभिन्न घाटों के साथ विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं, लोग तिल से स्नान कर सूर्य को अर्घ दे रहे है और वहीं दरिद्र नारायणों को दान पुण्य भी कर रहे हैं, इस वर्ष ज्योतिषाचार्य की गणना अनुसार संक्रांति पर्व आज रात्रि 9:29 से प्रारंभ हो कर कल 15 जनवरी को 1:30 तक रहेगी, लेकिन स्नान आज सुबह से भी शुरू को चुका है

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News