Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

 श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर घायल

By
On:

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही कुट्टी के पास एनएच-28 पर उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी अर्टिका कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से आमने-सामने टकरा गई।
कार सवार सभी लोग सिद्धार्थनगर जिले के निवासी थे और झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर तथा बिहार के थावे मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से एक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सभी श्रद्धालु कार में सो रहे थे। कार चालक ने बताया कि अचानक सामने से ट्रैक्टर आ गया और कोई प्रतिक्रिया देने से पहले ही जोरदार टक्कर हो गई। एयरबैग खुलने से चालक की जान तो बच गई, लेकिन चार श्रद्धालु काल के गाल में समा गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
🔴 प्रशासन मौके पर पहुंचा, जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा, कसया विधायक पीएन पाठक तथा पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से चार की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है। मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है और शोक संवेदनाओं का तांता लगा है। अजय कुमार त्रिपाठी, ईएमएस 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News