सांध्य दैनिक खबरवाणी बैतुल
परसोडा रंभाखेड़ी जोड़ स्थित चमत्कारी माँ भद्रकाली मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालु
आमला.नवरात्रि के अवसर पर परसोडा रंभाखेड़ी जोड़ स्थित श्री माँ भद्रकाली मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तजन दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं व मन्नतों को लेकर माता के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
मंदिर के पुजारी जी ने बताया कि माँ भद्रकाली के दर्शन से बीमारियों और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। वहीं भक्त सावन चौहान ने कहा कि माता की पूजा और सेवा से उन्हें मानसिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गाक्षमा शिव धारी स्वाहा सर्वतमो नमः