Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Devi Ahilyabai Celebration Committee : देवी अहिल्याबाई समारोह समिति का हुआ उद्घाटन कार्यक्रम

By
On:

अहिल्याबाई के जीवन संघर्ष और सुशासन को किया याद, भूटान से स्वर्ण जीतकर आए प्रतिभागियों का किया सम्मान, 800 से अधिक लोगों ने की भारत माता की सामूहिक आरती

Devi Ahilyabai Celebration Committeeबैतूल – कस्तूरी बाग में पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई समारोह समिति के उद्घाटन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले भारत माता और पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह में देवी अहिल्याबाई के जीवन और उनके योगदान पर आधारित दो नृत्य प्रस्तुत किए गए, साथ ही एक नाटिका भी मंचित की गई जिसने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण भूटान में आयोजित लाठी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे प्रतिभागियों द्वारा लाठी चालन का अद्वितीय प्रदर्शन रहा, जिसने समारोह में मौजूद सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

बिंदू से विराट तक किया सफर | Devi Ahilyabai Celebration Committee

मुख्य वक्ता प्रांतीय अधिकारी विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचार विभाग के प्रांत मीडिया संवाद आयाम का दायित्व डॉ. सुदीप शुक्ल ने अपने संबोधन में देवी अहिल्याबाई के संपूर्ण जीवन, उनके संघर्षों और उनके सुशासन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने देवी अहिल्या के बिंदु से विराट तक के सफर की गाथा सुनाते हुए उनके जीवन की प्रेरणाओं को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि डॉ. सुदीप शुक्ल पिछले 22 वर्षों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं।

पदचिन्हों पर चलने की अपील

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की संस्कृति में माता को प्रथम स्थान पर रखा गया है और जब तक यह परंपरा चली, भारत विश्व में अग्रणी रहा। उन्होंने देवी अहिल्याबाई के कृतित्व को अपने व्यक्तित्व में आत्मसात करने का आग्रह किया। वरिष्ठ पत्रकार और प्रांतीय अधिकारी रमेश शर्मा ने देवी अहिल्या के जीवन और उनके आदर्शों पर चर्चा करते हुए कहा कि हर महापुरुष को उसकी माता ने ही आदर्श और सक्षम बनाया है। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वे समाज में सक्षम और आदर्श व्यक्तियों का निर्माण करें। समिति सहसचिव विजय हारोड़े ने जिला समिति की घोषणा की, समिति संरक्षक कश्मीरी लाल बत्रा ने खंड प्रभारी समिति की घोषणा की। समिति अध्यक्ष जयश्री शाह के द्वारा समिति के विभिन्न आयामों की घोषणा की आयाम आयाम प्रमुखों का परिचय दिया इसके अलावा, कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव वंदना कुंभारे द्वारा किया गया एवं कोषाध्यक्ष विनय डोंगरे ने समारोह के समापन पर आभार व्यक्त किया।

भारत माता की आरती के साथ हुआ समापन | Devi Ahilyabai Celebration Committee

कार्यक्रम के अंत में भारत माता की सामूहिक आरती की गई, उद्घाटन कार्यक्रम में 800 से अधिक बंधु भगिनियों की उपस्थिति रही। समारोह में मुख्य रूप से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, प्रांतीय अधिकारी सुदीप शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, विभाग प्रचारक नर्मदापुरम नरेंद्र यादव, समिति संरक्षक कश्मीरी लाल बत्रा, समिति प्रभारी दीपेश मेहता, समिति अध्यक्ष जयश्री शाह, उपाध्यक्ष विमल सुराना, शीला वराठे, सचिव वंदना कुंभारे, सहसचिव विजय हारोड़े, जयदीप, देवेंद्र, जितेंद्र, महिला कार्य से नीतू चढोकर, ममता भट्ट, मीडिया प्रभारी मीनाक्षी वर्मा, सभी आयाम प्रभारी, जिला समिति प्रभारी, सहप्रभारी, समिति नगर, खंड प्रभारी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। रमेश शर्मा, विभाग प्रचारक नर्मदापुरम नरेंद्र यादव, समिति संरक्षक कश्मीरी लाल बत्रा, समिति प्रभारी दीपेश मेहता, समिति अध्यक्ष जयश्री शाह, उपाध्यक्ष विमल सुराना, शीला वराठे, सचिव वंदना कुंभारे, सहसचि विजय हारोड़े, जयदीप, देवेंद्र, जितेंद्र, नीतू, ममता, मीडिया प्रभारी मीनाक्षी वर्मा, सभी आयाम प्रभारीजिला समिति प्रभारी, सहप्रभारी, समिति नगर, खंड प्रभारी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

त्रिशताब्दी आयोजन समिति में यह है शामिल

प्रभारी दिपेश मेहता, संरक्षक कश्मीरी लाल बत्रा, जयश्री शाह, अध्यक्ष, उषा द्रिवेदी, उपाध्यक्ष, विमल साना, उपाध्यक्ष, शीला वराठे, उपाध्यक्ष, वंदना कुम्भारे, सचिव, विजय हारोड़े, सह सचिव, विनय डोंगरे, कोषाध्यक्ष, संगीता अवस्थी, सह कोषाध्यक्ष, गौरी बालापुरे, मीडिया प्रभारी, मीनाक्षी वर्मा, सह मीडिया प्रभारी, रितेश विश्कर्मा, सह मीडिया प्रभारी, जितेंद्र ठाकुर, युवा कार्य, नीतू चढ़ोकार, सह महिला कार्य, ममता भट्ट, सह महिला कार्य, कविता साहू, सह महिला कार्य, देवेंद्र धुर्वे, शैक्षणिक कार्य स्थान कार्य, मुक्ता धोलेकर, सह शैक्षिक कार्य संस्थान कार्य, हरीश गडेकर, नीलेश गिरी, बलराम जसूजा, कपिल डांगे, जयदीप रुनवाल, दिलीप यादव, पंचम कावड़े, सोनाली, अनीता मालवीय, सपना इवने, रोशनी इवने, पूनम राजपूत, फरीदा हुसैन, रोहित चिकाने, उत्तम गायकवाड़, सुरेंद्र कनाठे, डॉ कृष्णा पाटनकर, डॉ विनय चौहान, डॉ किशोर धोटे, भारत सेन, कीर्ति पटेल, प्रमिला सिमैया, राहुल वदूकले, रेखा बारस्कर, ममता कुबड़े, सुमन पंडाग्रे, भूरे लाल चौहान, अंकुर राठौर, आशीष कोकाने, योगेश्वर गायकवाड़, महेश पवार, अनिल राठौर, डॉ रोहित पराते, ओम आहूजा, धीरज साह, गजेंद्र पवार, कृष्णा अमृते, कंचन आहूजा, तुलिका पचौरी, चिंता जायसवाल, साक्षी शर्मा, दीपक पाल शामिल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News