Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देवदत्त पडिक्कल की धमाकेदार वापसी, RCB के लिए पूरे किए 1000 रन

By
On:

Devdutt Padikkal: IPL का 18वां सीजन चल रहा है और पिछले कई सीजन की तरह एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहचान पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही बने हुए हैं. विराट का IPL में ये लगातार 18वां सीजन है और हर बार की तरह बेंगलुरु का ही हिस्सा रहे हैं. उनके नाम बेंगलुरु के लिए दर्जनों रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन 18वें सीजन में जाकर अब एक खास लिस्ट में उनके साथ देवदत्त पडिक्कल का नाम भी जुड़ गया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने एक दमदार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया. पडिक्कल के बल्ले से 28 गेंदों में 40 रन निकले और टीम को जिताकर लौटे. उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनके बल्ले से ही वो चौका निकला, जिसने टीम को जीत के पार पहुंचाया.

1000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय
पडिक्कल की इस सीजन में ये एक और छोटी लेकिन अहम पारी थी. इस पारी से पडिक्कल ने बेंगलुरु को सिर्फ जीत ही नहीं दिलाई, बल्कि RCB के इतिहास में भी अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया. बात ऐसी है कि पडिक्कल इस टीम के 18 साल के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले ये कमाल विराट कोहली ने कई सीजन पहले कर दिया था. उसके बाद से ही कोई भी भारतीय बल्लेबाज बेंगलुरु के लिए 1000 रन नहीं बना सका था.

बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल ने 2020 सीजन में बेंगलुरु की ओर से ही डेब्यू किया था. इस टीम के लिए 2 सीजन खेलने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था और अगले 3 सीजन उन्होंने राजस्थान और लखनऊ में बिताए. इस सीजन में पडिक्कल की बेंगलुरु में वापसी हुई है और अब उन्होंने 1000 रन पूर कर लिए हैं. पडिक्कल के नाम अब RCB के लिए 35 पारियों में 1003 रन हो गए हैं. जल्द ही इस लिस्ट में मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार का नाम भी जुड़ जाएगा, जो सिर्फ 15 रन दूर हैं.

इन बल्लेबाजों का भी लिस्ट में नाम
बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो स्वाभाविक तौर पर विराट 8252 रन के साथ सबसे ऊपर हैं. दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 4491 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर क्रिस गेल और चौथे पर फाफ डुप्लेसी हैं. ग्लेन मैक्सवेल और जैक कैलिस ने भी टीम के लिए 1000 रन पूरे किए थे. मगर ये सारे खिलाड़ी विदेशी रहे हैं. अब कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे भारतीय के रूप में पडिक्कल का नाम जुड़ गया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News