Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शहर की शांति भंग होने के बाद भी नही जागा प्रशासन, नही हटाया जा रहा है अतिक्रमण त्‍यौहारो के सीजन मे बद से बदतर हुए सडको के हालात

By
On:

खबरवाणी

शहर की शांति भंग होने के बाद भी नही जागा प्रशासन, नही हटाया जा रहा है अतिक्रमण
त्‍यौहारो के सीजन मे बद से बदतर हुए सडको के हालात

मुलताई । नगर वर्तमान में अतिक्रमण की भेट चढा हुआ है जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति बनी रही है सडके गलियों का रूप ले चुकी है दुकानें अपनी सीमाओं से 5 से 10 फिट बाहर रोड पर आ चुकी है जिसके बाद उन दुकानों पर खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों के वाहन सडक पर खडे कर दिए जाते है जिसके कारण चार पहिया वाहन छोडे दो पहिए वाहनों का घुसना भी मुश्किल हो जाता है लेकिन प्रशासन को इस स्थिति से कोई लेना देना नही है प्रशासन तो बस शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ केवल कागजों पर मुददे और हल लिखकर संतुष्‍ट हो जाता है खामियाजा आम जनता को भुगतना पडता है। अतिक्रमण के चलते शहर की सडकों के हालात बद से बदतर हो चुके है । जिसकी जहां मर्जी आ जाए वाहन खडा करके चला जाता है। कई सडकों की हालात तो ऐसी है कई वर्षो से वहां खडे वाहन सरके भी नही है खडे खडे वाहन के टायरों की हवा निकल चुकी है। नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं राजस्‍व विभाग को आम जनता की इस समस्‍या से कोई लेना देना नही है।
अतिक्रमण के कारण हुआ था एक बडा वाहन विवाद,
हाल ही में अतिक्रमण के कारण जगह कम होने से जैन कोल्डिगं रोड पर वाहन विवाद के कारण दो पक्षों में काफी हाथापाई हुए जिसके कारण शहर की शांति कलेक्‍टर एवं एसपी की सुझबुझ एवं सटीक निर्णयों के कारण बडी घटना घटित होने से बच गई जिसके बाद भी स्‍थानीय प्रशासन इस संबध में कार्रवाई नही कर रहा है। जिसके कारण आम जनता में काफी रोष है ।
मेडिकल स्‍टोर के कारण दिन भर अवरूद्व रहता है मार्ग
मुख्‍य मार्ग से गांधी चौक जाने वाला रास्‍ता भारत मेडिकल के सामने सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक 20 से 25 फीट का मार्ग मात्र 4-5 फिट खुला रहता है बाकी मार्ग पर मेडिकल स्‍टोर पर आने वाले ग्राहको के वाहन पार्क रहते है जिसके चलते लगातार जाम लगा रहता है लगातार जाम लगे रहने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोक कार्रवाई नही की जा रही है। जिसके कारण मेडिकल स्‍टोर संचालक कोई फर्क नही पड रहा है ना ही दुकान संचालक द्वारा अपना कोई कर्मचारी दुकान के बाहर पार्किगं व्‍यवस्‍था के लिए खडा किया जाता है। जाम लगने के बाद भी दुकान संचालक नितेश खंडेलवाल स्‍वयं अथवा ग्राहको से बोल वाहनों नही हटवाया जाता है। जिसके कारण दिन भर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है । प्रशासन को चाहिए कि ऐसे दुकानदारो के विरूद्व चेतावनी देकर कार्रवाई करें ।
कई रास्‍तो पर वर्षो से खडे है कंडम वाहन
शहर में नागपुर नाके से गांधी चौक आने वाले मार्ग, जयस्‍ंतभ से गांधी चौक मार्ग पर कई दिनों से निजी कंडम वाहन खडे हुए है खडे खडे वाहनों के टायरों की हवा निकल चुकी है लेकिन वाहन मालिकों द्वारा एक बार वाहन खडा कर दुसरी बार नही देखा जाता है नतीजा 20 फुट का मार्ग दोनो ओर से सकरा होकर मात्र 5 से 6 फिट का रह जाता है।
स्‍थानीय प्रशासन नही दे रहा है ध्‍यान, नही होती कोई कारवाई
इस संबध में स्‍थानीय प्रशासन द्वारा मकान निर्माण के समय ध्‍यान नही दिया जा रहा है। मकान निर्माण करते समय लोगों द्वारा रोड पर रेत गिटटी डाल कर रखी जा रही है वही दूसरी ओर अपनी भुमि से अधिक रास्‍ते की भूमि पर निर्माण कर सडक को सकरा किया जा रहा है। जिसके कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
प्रशासन निर्देशित कर अपने ही निर्देश जाता है भूल, नही करता उल्‍लघंन करने वाले पर कार्रवाई
प्रशासन द्वारा पूर्व में निर्देशित किया गया था कि सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्‍मृति भवन से नागपुर नाके के मध्‍य भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी साथ ही माल वाहक वाहन रात्रि के समय खाली एवं भरने के निर्देश दिए गए थे इसके बाद भी माल वाहक वाहनों को दिन के समय ही खाली एवं भरा जाता है । दिन के समय भारी वाहन मुख्‍य मार्ग से होकर गुजरते है। जिसके जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
इनका कहना….
यातायात व्‍यवस्‍था सुधारनें के संबध में पुलिस को निर्देश दिए गए है दीपावली के त्‍यौहार के पश्‍चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी ।
नरेन्‍द्र कुमार सुर्यवंशी, कलेक्‍टर बैतूल ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News