Desi Music System – शख्स ने Jugaad से तैयार किया म्यूजिक सिस्टम 

By
On:
Follow Us

फिर साइकिल पर लेकर निकले DJ वाले बाबू 

Desi Music Systemदेश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है ऐसे में कई लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए कई तरह के जुगाड़ करते रहते हैं। इस तरह हमें कुछ ऐसा देखने मिलता है जो हर किसी के लिए कर पाना मुश्किल भरा काम है। कई बार तो आप इस तरह के जुगाड़ देख कर के हैरत में पड़ जाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने शानदार जुगाड़ लगा कर देसी म्यूजिक सिस्टम तैयार कर लिया है। और फिर देसी म्यूजिक सिस्टम को शख्स साइकिल पर लेकर निकलता है। 

जुगाड़ से तैयार देसी म्यूजिक सिस्टम | Desi Music System 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने कैसे देसी जुगाड़ लगाकर साइकिल के कैरियर पर 6 स्पीकर का सेट लगाया हुआ है. यही नहीं इसके साथ ही पाइनियर का एक तगड़ा वूफर सेट तैयार किया है, जो यकीनन बेहद कमाल का है. सिस्टम के साथ ही ऊपर एक बैटरी भी लगाई गई है. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि, कैसे जबरदस्त तरीके से म्यूजिक सिस्टम का कंट्रोल गद्दी के आगे मौजूद स्पेस पर लगाया गया है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Desi Music System 

शानदार जुगाड़ से जुड़े इस वीडियो को ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (UAE) बेस्ड के @iamautomotivecrazer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. 24 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 37 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet  

Leave a Comment