Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Desi Jugad Ka Video – ट्रैन में सीट पाने शख्स ने लगाया तगड़ा दिमाग, और झट से मिल गई जगह  

By
On:

Desi Jugad Ka Videoआप सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी तो सफर किया ही होगा ऐसे में आपको एक चीज तो मालूम ही होगी की ट्रैन में सबसे मुश्किल है सीट मिलना। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो की अपने बैठने का इंतजाम कर लेते हैं लेकिन आखिर ये लोग ऐसा क्या करते होंगे।

आपके  इस सवाल का जवाब आपको इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मिल जाएगा जिसमे की एक शख्स ने ट्रैन में सीट पाने के लिए एक तगड़ा जुगाड़ू आईडिया खोज निकाला है। तो चलिए जानते हैं उस जुगाड़ के बारे में। 

शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़ | Desi Jugad Ka Video 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के गेट पर कई लोग सीट पाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. इधर यह शख्स खिड़की के पास से अपना कपड़ा उतरता है और कपड़ा उतार कर सीधा ट्रेन के अंदर घुस जाता है. शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसने इसलिए किया क्योंकि उसको खाली सीट भी होगी और फिर अंततः सीट मिल गई। 

https://twitter.com/HumansNoContext/status/1642708685716586500?s=20

वायरल हुआ वीडियो | Desi Jugad Ka Video 

जैसे ही यह वीडियो शेयर किया गया जमकर वायरल हो गया. वीडियो कब का है और कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह वायरल जरूर हुआ है. लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत के जुगाड़ का डंका अब दुनियाभर में बज रहा है। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “Desi Jugad Ka Video – ट्रैन में सीट पाने शख्स ने लगाया तगड़ा दिमाग, और झट से मिल गई जगह  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News