Desi Jugaad: एक छोटे बच्चे ने कर दिखाई कलाकारी तैरने का लगाया ऐसा जुगाड़ की हर कोई देख कर है हैरान Video Viral एक छोटे बच्चे के दिमाग ने सोशल मीडिया पर मचा डाली धूम किया कोल्ड्रिंक लाइफ जैकेट का अविष्कार देखें video बच्चे ने अपना ऐसा दिमाग लगाया की लोग उसे देखकर हैरान हो गए जिससे उस लड़के का वीडियो वायरल हो गया और लोग उसे खूब लाइक करने लगे। लड़के की समझदारी देख यूज़र्स ने भी उसे बेहतरीन कमैंट्स दिए।
वीडियो में देख सकते हो आप
ये वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर अपनी छाप बनाये हुए है वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने कोल्डड्रिंक की खाली प्लास्टिक की 2 बोतलों से अपने लिए लाइफ जैकेट बनाई है। इसे उसने अपने पेट को सीने पर बांध रखा है। ऐसे में जब वह नहाने पहुँचता है तो वह पानी में डूब नहीं सकता है जिसने भी यह वीडियो देखा उसने इस लड़के की तारीफ की। लोग उसकी ये दिमागदारी देख काफी आश्चर्य से भरे हुए हैं।
लोगो के आये लाखों लाइक्स और कमैंट्स की हुई बरसात
इस वीडियो के बनते ही ये मीडिया में खुद छा गया वीडियो को लिटिल चैंपियंस नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। इस कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे जान जाने का खतरा भी हो सकता है रस्सी के खुलने से बोतलें हट सकती है और कोई हादसा भी हो सकता है। लोग इस वीडियो को देख बच्चों को इस ट्रिक को फॉलो न करने की सलाह भी दे रहें हैं। एक छोटे बच्चे ने कर दिखाई कलाकारी तैरने का लगाया ऐसा जुगाड़ की हर कोई देख कर है हैरान Video Viral
यह भी पढ़े: Desi Jugad: इस देसी जुगाड़ से कबाड़ा कूलर भी देगा AC जैसी हवा,
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
I was recommended this web site by my cousin. I am not
sure whether this post iis written by him as no one else know such detailed about my trouble.
You’re wonderful! Thanks! https://Fortune-Glassi.mystrikingly.com