आ गया आम बेचने का एक सटीक जुगाड़ लोग दौड़े चले आते है ऐसा ही एक लड़के ने किया तो वीडियो हुआ वायरल
Desi Jugad: कुछ लोग अपनी दुकान पर ग्राहकों को बुलाने के लिए स्पीकर लगाते हैं तो कई ऐसे होते हैं कि जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगा देते हैं, लेकिन एक छोटे से बच्चे ने अपनी दुकान की मार्केटिंग करने के लिए नया तरीका निकाला, जिसे लोग बेहद ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
आ गया आम बेचने का एक सटीक जुगाड़
आज के समय में दुकानदारी करना इतना आसान नहीं, जितना आप समझ रहे हैं. दरअसल, कॉम्प्टीशन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आगे बढ़ने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ या नई क्रिएटिविटी करनी होगी. भारत में देसी जुगाड़ का बहुत ही ज्यादा प्रचलन है और लोग इस ट्रेंड के चलते नए-नए पैंतरे अपनाते हैं. कुछ लोग अपनी दुकान पर ग्राहकों को बुलाने के लिए स्पीकर लगाते हैं तो कई ऐसे होते हैं कि जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगा देते हैं, लेकिन एक छोटे से बच्चे ने अपनी दुकान की मार्केटिंग करने के लिए नया तरीका निकाला, जिसे लोग बेहद ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
A boy is dancing near a mango cart trying to get the attention of motorists (customers) in Yelawal along Mysuru-Madikeri National Highway. Dozens of such carts are lined up in the stretch during mango season.
— Kodagu Connect (@KodaguConnect) May 23, 2023
(VC: Chetan Gowda) pic.twitter.com/eEepJSztyd
बच्चे ने आम बेचने का निकाला देसी तरीके
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा सड़क के किनारे खड़े होकर ग्राहकों को बुलाने का नया देसी तरीका ढूंढ निकाला है. हालांकि, जब वह ऐसा कर रहा था तो सामने खड़े एक शख्स ने अपनी गाड़ी से पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. दरअसल, वह बच्चा साउथ इंडियन का पॉपुलर सॉन्ग पर डांस कर रहा था. डांस करते वक्त वह सड़क पर गुजरने वाले गाड़ियों को इशारे से अपनी दुकान पर बुला रहा था और कहना चाह रहा था कि उसकी दुकान पर आकर आम खरीद ले. बच्चे ने सड़क के किनारे आम का ठेला लगा रखा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
जब वह बच्चा अपने आमों को बेचने के लिए डांस कर रहा था, तो एक गाड़ी किनारे आई लेकिन वह फिर आगे निकल गई. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को लोग बेहद ही पसंद कर रहे है. वीडियो को ट्विटर पर @KodaguConnect ने शेयर किया है और इसे अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. हालांकि, कैप्शन में बच्चे के बारे में जानकारी दी. यूजर ने लिखा, “मैसूर-मडिकेरी नेशनल हाईवे स्थित येलावल में एक लड़का आम की गाड़ी के पास मोटर चालकों (ग्राहकों) का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. आम के मौसम में इस तरह की दर्जनों गाड़ियां इस इलाके में कतार में लगी रहती हैं.”
यह भी पढ़े: Maruti Fronx के इस नए मॉडल पर 6 हफ्ते का वेटिंग पीरियड वढ़ा, लोग हुए नाराज़,