Desi Jugaad: टेबल फैन और ईंटों की मदद से युवक ने बना दी जुगाड़ वाली AC! वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान, पूरे देश में इन दिनों हद से ज्यादा गर्मी पड़ रही है. हर कोई इस गर्मी से परेशान है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. कुछ लोग अपने खान-पान पर ध्यान दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने घरों में कूलर और AC लगवा रहे हैं. लेकिन, हर किसी के लिए AC लगवाना संभव नहीं होता. ऐसे में एक शख्स ने अपने सस्ते जुगाड़ से कमाल की परंपरागत AC बना डाली है. ये AC आपके कमरे को AC की तरह ठंडा रखेगी. इस शख्स के जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े- Optical illusion: तेज दिमाग वाले लोग ही ढूंढ पायेगे कछुओं के झुण्ड में सांप? क्या आपको आया नजर
Desi Jugaad: सस्ती जुगाड़ में बनाई गई इको-फ्रेंडली परंपरागत AC
गर्मी से बचने के इस सस्ते जुगाड़ में शख्स ने एक टेबल फैन और ईंटों की मदद से इको-फ्रेंडली और परंपरागत AC बनाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने एक टब में कुछ ईंटों को इस तरह से सजाया है कि उनके आसपास हवा जा सके. ईंटों के ऊपर पाइप भी लगाए गए हैं. पाइप से ईंटों पर लगातार पानी गिर रहा है. इसके बाद शख्स ने ईंटों के पीछे एक टेबल फैन लगाया है जो हवा दे रहा है. इस जुगाड़ की टेक्नोलॉजी से पूरे कमरे में ठंडी हवा चल रही है.
Desi Jugaad: देखे वीडियो-
Desi Jugaad: वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @adpdeshpande नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. परंपरागत AC बनाने वाले इस शख्स के आइडिया को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 मिलियन लोग देख चुके हैं और 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा – 15 kg AC. वहीं दूसरे यूजर ने कहा – वाह! ठंडी हवा वो भी मिट्टी की खुशबू के साथ.
1 thought on “Desi Jugaad: टेबल फैन और ईंटों की मदद से युवक ने बना दी जुगाड़ वाली AC! वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान”
Comments are closed.