Desi Jugaad कबूतर पकड़ने के लिए शख्स ने लगाया स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन

By
On:
Follow Us

Desi Jugaad कबूतर पकड़ने के लिए शख्स ने लगाया स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन, सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो चौंकाते भी हैं और गुस्सा भी दिलाते हैं. कभी-कभी तो यही सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर कोई ऐसे हरकत क्यों करता है. ऐसा ही कुछ हालिया वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में कबूतर को पकड़ने का एक अनोखा तरीका दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़े- 10 रुपये वाली आइसक्रीम खाने से पहले देख ले यह वीडियो, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके भी होश

वीडियो कहां का है ये तो पता नहीं चल सका है, लेकिन पक्षियों को पकड़ने के इस तरीके को देखकर लोग काफी हैरान हैं और कई लोग ये सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर ऐसा किया जा क्यों रहा है.

Desi Jugaad कबूतर पकड़ने का धांसू जुगाड़

इंस्टाग्राम पर kungrad नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लास्टिक के डिब्बे में पक्षियों के लिए दाना डला हुआ है, लेकिन जैसे ही पक्षी इस जालीदार टोकरी पर बैठकर दाना खाने लगते हैं, वैसे ही ये नीचे से खुल जाती है और पक्षी नीचे गिरकर जाल में फंस जाते हैं. इस तरह से एक-एक करके कई सारे कबूतर इस जाल में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़े- Optical illusion: 41 के कबीले में छिपा बैठा है 14, ढूंढने वाला कहलायेगा चाणक्य का नाती

Desi Jugaad वीडियो देख यूज़र्स के आ रहे है कमेंट्स

वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 89 मिलियन बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा, अरे भाई, ये तो पक्षियों के साथ विश्वासघात है. वहीं दूसरे ने लिखा, ऐसा करने की कोई ना कोई वजह तो होगी ही. एक अन्य यूजर ने लिखा, बेचारे मासूम हैं, इन्हें क्यों पकड़ रहे हो. वहीं एक यूजर ने लिखा, पक्षियों के साथ ऐसी हरकतें मत किया करो.