कर्मठ किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दिया खेती करने का अद्भुत यंत्र देखे वायरल जुगाड़

By
Last updated:
Follow Us

कर्मठ किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दिया खेती करने का अद्भुत यंत्र देखे वायरल जुगाड़। भारत में आये दिन कई जुगाड़ों का अविष्कार होते रहता है उनमे से कुछ जुगाड़ इतने कामगार होते है की कई कामो को आसान कर देते है ऐसा ही एक खेती किसानी के कामो को आसान करने का जुगाड़ सामने आया है जिसमे शख्स ने कबाड़ इंजन के और स्कूटर के जुगाड़ से किया खेती के अद्बुद्ध यंत्र का अविष्कार आईये जाने इस जुगाड़ के बारे में…

ये भी पढ़े- बाइक पर कड़कड़ाती धूप से बचने का अनोखा जुगाड़, आपके भी आ सकता बेहद काम

भारत में आये दिन लोग जुगाड़ का अविष्कार करते नजर आते है जिसमे कई तरह के जुगाड़ होते है कोई शख्स कुँए से पानी निकालने का जुगाड़ कर लेता है तो कोई बाइक से चार पहिये वाली कार का अविष्कार पर इस बार गांव कस्बे मेहनती किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ इंजन के और स्कूटर के जुगाड़ से किया खेती के अद्बुद्ध यंत्र का अविष्कार।

मैट्रिक पास किसान पन्नालाल महतो ने अद्बुद्ध जुगाड़ से लहराया परचम दरसल जुगाड़ को करना या जुगाड़ का अविष्कार करना कोई छोटी बात नहीं होती है कुछ जुगाड़ इतने कठिन होते है की उनको बनाने में काफी मेहनत लगती है ऐसा ही एक जुगाड़ गांव कस्बे के मेहनती किसान पन्नालाल महतो ने एक खेती करने का जुगाड़ बनाया है जिसे देख गांव वाले हैरान हो गए है।

कर्मठ किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दिया खेती करने का अद्भुत यंत्र देखे वायरल जुगाड़

ये भी पढ़े- Bagh Or Bhains Ka Video: शेर के झुण्ड ने किया अकेले भैंस पर हमला, देखे दिल दहला देने वाला Video…

इस जुगाड़ से खेत के कामो में काफी कम खर्च आता है जी हां मेहनत भी कम और समय की बचत के साथ साथ पैसो की भी बचत की जा सकती है इस जुगाड़ से इस जुगाड़ में किसान पन्नालाल महतो ने तमाम समस्याओं का एक मात्र ‘हल’ बन सामने आई यह साइकिल इसमें दो हॉर्स पॉवर के मोटरपंप को लगाया गया है वही इस जुगाड़ को इसको बनाने में पन्नालाल को महज 10000 रुपए का खर्चा आया था इसमें साइकिल के पिछले पहिये को हटाकर उसमें तीन फाड़(खेत जोतने लोहे का फर्सा) लगाया गया है