Desi Jugaad Video: कूलर में छिपी थी दूसरी दुनिया! खोलते ही उड़ गए लोगों के होश, गर्मी के मौसम में संसाधनों की कमी के बावजूद छात्रों का जुगाड़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र किस तरह कम संसाधनों में अपना काम चला लेते हैं, ये वीडियो देख लोगों की हंसी छूट पड़ी है.
ये भी पढ़े- रोटी-पराठे पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल या बटर पेपर! कौन सा है बेहतर? जाने
भारत के लोगों में जुगाड़ करने की एक खास टैलेंट है. जरूरत को पूरा करने के लिए जुगाड़ में हम सब माहिर होते हैं. गरीब परिवारों से पढ़ने निकले छात्रों के पास भी अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कई तरह के जुगाड़ होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रयागराज के कुछ छात्रों ने कम संसाधनों में हॉस्टल में गर्मी निकालने का अनोखा तरीका खोज निकाला है.
बता दें कि फिलहाल भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हर कोई मानसून की आस में दिन काट रहा है. घरों में लोग अपने-अपने स्टेट्स के हिसाब से गर्मी से निजात पाने का जुगाड़ कर लेते हैं. लेकिन बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को काफी एडजस्ट करना पड़ता है. हर किसी के लिए AC या कूलर चलाना संभव नहीं होता है. लेकिन प्रयागराज के एक हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों ने जुगाड़ करके कूलर को ही एक और जरूरी चीज में बदल डाला. आप भी देखें ये जुगाड़.
ये भी पढ़े- Cheque के निचे लिखे इन 7 अंकों में छिपे हैं बैंक के गुप्त रहस्य, जानिए इनका क्या है मतलब!
देखे वीडियो-
कूलर को बना दिया फ्रिज
गर्मियों में खाने का सामान जल्दी खराब हो जाता है. ऐसे में अगर हॉस्टल में रहने वाले छात्र गर्मी से राहत पाने के लिए फल और दही खरीदते हैं तो फ्रिज न होने की वजह से वो खराब हो जाते हैं. प्रयागराज के एक हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों ने इस समस्या का एक सॉलिड जुगाड़ निकाला है. उन्होंने कूलर को ही फ्रिज बना लिया. जी हां, इन्हें कूलर की हवा का मजा लेते हुए साथ ही उस कूलर के अंदर ही एक छोटा फ्रिज बनाकर उसमें खीरा, फल और दही टांगे हुए भी देखा गया.
लंबे समय तक रहता है फ्रेश
बचलरों का ये जुगाड़ काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. फलों और सब्जियों को कूलर के अंदर रखने से वो लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं. साथ ही जल्दी खराब नहीं होते. यही नहीं, इसके अंदर रखा हुआ सामान ठंडा भी रहता है. सोशल मीडिया पर जैसे ही इस जुगाड़ को शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोग इस इलाहाबादी जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.
3 thoughts on “Desi Jugaad Video: कूलर में छिपी थी दूसरी दुनिया! खोलते ही उड़ गए लोगों के होश”
Comments are closed.