चूल्हे में एक तरफ पक रहा था खाना और पानी भी हो रहा था गर्म
Desi Jugaad Video – सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं देशी जुगाड़ के वीडियोज, जिन्हें देखकर लोग काफी हैरान होते हैं। एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चूल्हा टू इन वन काम करता दिखाई दे रहा है। जी हां! देशी जुगाड़ से बना यह चूल्हा एक साथ दो काम करता है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Desi Jugaad – चोरों ने अपनाया चोरी करने का हाई टेक Jugaad
पानी गर्म करने का जुगाड़ | Desi Jugaad Video
इस चूल्हे में आप बर्तन रखकर खाना बना सकते हैं और दूसरी तरफ गर्म पानी भी कर सकते हैं। खाना बनाते समय आपको अलग से गर्म पानी के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इस वीडियो को देखने वाले लोग काफी हैरान हो रहे हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो | Desi Jugaad Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vashisthworld नाम के पेज ने शेयर किया हुआ यह वीडियो लोगों की जमकर तारीफों का केंद्र बन रहा है। इसके कैप्शन में लिखा है – ‘स्वदेशी चूल्हा।’ जब तक यह खबर लिखी गई, इस वीडियो को 14 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Bhalu Ka Video – छोटे बच्चों की तरह खूंखार भालू को ब्रश करवाता शख्स