Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Desi Jugaad खेत जोतने के लिए चाचा ने जुगाड़ से बना दिया बाइक को ट्रेक्टर, वीडियो देख हिल गया लोगो का दिमाग

By
On:

Desi Jugaad खेत जोतने के लिए चाचा ने जुगाड़ से बना दिया बाइक को ट्रेक्टर, वीडियो देख हिल गया लोगो का दिमाग, खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है. ट्रैक्टर के पीछे हल लगा होता है. जब ट्रैक्टर चलता है, तो हल जमीन में चला जाता है और मिट्टी को खोदता है. इसके बाद ही किसान उसमें बीज बोने का काम करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को मोटरसाइकिल पर खेत की जुताई करते देखा है?

ये भी पढ़े- आग उगलती इस गर्मी से बचने के लिए ऑटो चालक ने लगाया कमाल का जुगाड़, जिसे देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग

आजकल एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है (मोटरसाइकिल जुताई मशीन वायरल वीडियो), जिसमें वो खेत जोतने के लिए कमाल का जुगाड़ कर रहा है. इस शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल को ही ट्रैक्टर बना लिया है! दरअसल, उसने बाइक के पीछे एक छोटा लोहे का हल लगा रखा है. इस जुगाड़ को देखकर लोग कमेंट सेक्शन में अपना आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, लोग इस जुगाड़ से पूरी तरह सहमत नहीं लग रहे हैं.

शख्स ने जुगाड़ से बाइक को बना दिया ट्रैक्टर!

बाइक को बनाया ट्रैक्टर! इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने बाइक के पिछले हिस्से में एक छोटा टिलर यानी हल लगा रखा है. वो लीवर की मदद से उस हल को ऊपर नीचे कर सकता है. हल को नीचे करने के बाद, जैसे ही वो बाइक को आगे बढ़ा रहा है, वैसे ही जमीन की जुताई हो रही है. मिट्टी हल्की होकर आसानी से निकल रही है. हालांकि, इस वीडियो को देखने वाले लोगों का कहना है कि ये खेतों में काम नहीं करेगा, क्योंकि इससे इतनी गहरी जुताई नहीं हो पाएगी. लेकिन, कैप्शन से ये साफ है कि ये छोटे खेतों या पौधों के लिए बनाई गई मशीन है

ये भी पढ़े- Chori Ka Video : आगे चलता रहा ट्रक पीछे बाइक वालों ने कर लिए सामान पर हाथ साफ़ 

देखे वीडियो-

अकसर इंस्टाग्राम अकाउंट @mia_farms पर चौंकाने वाले वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक आदमी मोटरसाइकिल से जुताई करने वाली मशीन चलाते हुए दिखाई दे रहा है. इससे सख्त मिट्टी को बनाया जाता है. इसके बाद रोपाई का काम किया जा सकता है. ये जुगाड़ काफी बारीकी से बनाया गया है.

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Desi Jugaad खेत जोतने के लिए चाचा ने जुगाड़ से बना दिया बाइक को ट्रेक्टर, वीडियो देख हिल गया लोगो का दिमाग”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News