Desi Jugaad Ka Video – शख्स ने जुगाड़ से ट्रेक्टर को बना डाला मालगाड़ी, देखने वाले भी हुए हैरान  

By
On:
Follow Us

Desi Jugaad Ka Videoहमारे देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है ऐसे में आए दिन ऐसे लोगों के कारनामे सामने आते रहते हैं, कभी खेत से आवारा पशु भगाने का जुगाड़ तो कभी कुछ और मगर इन दिनों जो जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देख कर के आप भी अपना सर पकड़ लेंगे।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक शख्स के ट्रेक्टर में लगे जुगाड़ का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है, मगर जुगाड़ हुआ भी काबिले तारीफ है क्यूंकि शख्स ने ईंधन और समय दोनों की बचत करने के लिए ट्रैक्टर में कई सारे ठेले जोड़ दिए अब हुआ ये की ये ट्रेक्टर कॉम और मालगाड़ी ज्यादा लग रहा है।   

ट्रेक्टर में लगाया कमाल का जुगाड़ | Desi Jugaad Ka Video 

इंटरनेट पर सोशल मीडिया ने एक अपना अलग ही दबदबा बना दिया है। जिस पर कई देसी जुगाड़ वाले वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। जिसे देख सलूट करने का मन करता है।

भारत के लोगों के पास कितना तेज दिमाग है कि वह किसी भी कठिन काम को करने के लिए आसानी से करने के लिए देसी जुगाड़ अपना ही लेते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है इसमें शख्स ने ट्रैक्टर के पीछे बांधकर रेल गाड़ी बना दिया।

शख्स के जुगाड़ की हो रही है सराहना | Desi Jugaad Ka Video 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धूम मचा रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल का है जहां पर एक आदमी ने अपने ट्रैक्टर से कई सारे ठेलो को को जोड़कर दूसरी जगह पर ले जाते हुए दिख रहा है। यह जुगाड़ को देख लोगों के होश उड़ गए यह जानते हैं इस वीडियो के बारे में।

वायरल हो रहा है वीडियो | Desi Jugaad Ka Video 

वीडियो देखकर आप भी चचा के कमाल से हैरान रह गए होंगे. इस जुगाड़ू वीडियो को इंस्टाग्राम पेज “its_panther_official” से 2 अक्टूबर को शेयर किया गया था. पोस्ट करते समय इसका एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, “मेरे पापा की रेल”. सच में ये अनोखी रेल इंटरनेट पर छा चुकी है. वीडियो को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं | 

Source – Internet 

Leave a Comment