Desi Jugaad Ka Video – झूला बनाने बच्चों ने लगाया जुगाड़, आपको भी याद आ जाएंगे बचपन के दिन  

By
Last updated:
Follow Us

Desi Jugaad Ka Videoबचपन के दिन हर किसी को पसंद होते हैं और उन दिनों की महत्वता और कीमत जवानी के दौर में आ कर समझ आती है और फिर शुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे का गाना याद आता है की वो दिन भी क्या दिन थे। खैर ये पूरी पिक्टर कॉलेज लाइफ और दोस्ती पर बनी हुई थी।

लेकिन हम बात कर रहे हैं इस बढ़ती जवानी के दौर से पहले बीत चुके बचपन की जहाँ हम सब नादान थे और बस अपने दिनों को खूब मस्ती से जिया करते थे। बचपन की एक खासियत होती थी की हर कोई हमारा दोस्त हुआ करता था और हम हर खेल को अपने बनाए नियम से खेला करते थे।

दरअसल हम बचपन की बात इसीलिए कर रहे हैं क्यूंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे कुछ बच्चो ने मिल कर के एक पेड़ के सहारे रस्सी बांध कर झूला बना लिया  है जिस पर वो बच्चे मजे से झूलाझूल  झूल भी रहे हैं। 

वीडियो ने सभी को याद दिलाया अपना बचपन | Desi Jugaad Ka Video 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर रवि सिंह (ravi_singh_r_b) ने पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- बचपन। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को डेढ़ लाख लाइक्स, 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज और हजारों कॉमेंट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- बचपन याद दिला दिया… जी चाहता है अभी ऐसा करूं। 

इस तरह तैयार किया झूला | Desi Jugaad Ka Video 

इस वायरल Reel में देखा जा सकता है कि एक पेड़ के तने से बच्चों ने रस्सियां बांध रखी है और एक-एक रस्सी को पकड़कर वह झूला झूल रहे हैं। मजे की बात ये है कि नीचे से नाला जा रहा है। अगर कोई बच्चा रस्सी को छोड़ देता है तो उसके नाले में गिरने की संभावना बढ़ जाती है।

इस रील के बैकग्राउंड में बॉर्डर फिल्म का ‘संदेशे आते हैं’ गीत बज रहा है, जिसने इस वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।

Source – Internet 

Leave a Comment