Desi Jugaad Ka Video – आज के इस शो ऑफ के दौर में हजारों लाखों और कई बार करोड़ों रूपये खर्च कर देते हैं बस अपने घर, ऑफिस को हाईटेक बनाने में। जहाँ आज के समय में लोग हर चीज में समय बचाना चाहते हैं |
ऐसे में वो छोटी छोटी चीजों में ऐसी सुविधा कर देते हैं की उनका समय बच जाए अब जैसे अगर हम बात करें तो जब हम दरवाजा खोलते हैं तो उसे बंद करने के लिए हमें रुकना पड़ता है |
मगर आज के टेक्नोलॉजी के दौर में एक से एक हाइड्रोलिक किट आ गई हैं जो की दरवाजों में लग जाती हैं और दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं। और इसमें लगभग 1500 रूपये का खर्च आता है। लेकिन आप एक भारतीय हैं तो इस चीज का ऑप्शन जरूर ढूंढेंगे और उसे हम आसान भाषा में कहते हैं जुगाड़।
कमाल का देसी जुगाड़ | Desi Jugaad Ka Video
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने महज 2 रूपये खर्च करके दरवाजे को अपने आप बंद होने वाला बना दिया है। आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे की कैसे एक शख्स ने एक पानी की बोतल का इस्तेमाल दरवाजा बंद करने के लिए किया है।
इस वीडियो को ट्वीटर पर मशहूर उद्द्योगपति आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। वे अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर एक्टिव रहते हैं और कई मजेदार वीडियो के साथ साथ युवाओं को प्रेरित करने वाले वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ने दरवाजा बंद करने की इस बोतल तकनीक और जुगाड़ को बनाने वाले की तारीफ की है।
ट्वीटर पर आया वीडियो | Desi Jugaad Ka Video
ट्विटर पर वीडियो ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, “मेरा #whatsappwonderbox मामूली, लेकिन लीक से हटकर उदाहरणों से भरा पड़ा है जिनका इस्तेमाल रोजमर्रा की समस्याओं को दूर करने में होता है |
इस आदमी ने सिर्फ 2 रुपये खर्च करके दरवाजे को अपनेआप बंद करने का जुगाड़ ढूंढ लिया, जबकि हाइड्रोलिक के लिए 1500 रुपये का खर्चा आता. हम इस रचनात्मकता को आगे कैसे ले जाएं जिससके कि ये जुगाड़ से झकास बन सके.”