Desi Jugaad Ka Video – शख्स ने जुगाड़ से तैयार की किक स्टार्ट होने वाली कार, Anand Mahindra भी देख हुए हैरान   

By
Last updated:
Follow Us

Desi Jugaad Ka Video आज के समय में जहाँ एक ओर टेक्नोलॉजी ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना इंजीनियर दिमाग चला कर कुछ न कुछ इंनोवाटिव करते रहते हैं। भारत में वैसे भी जुगाड़ करने वाले लोगो की कमी नहीं है।

हर चीज का एक बेहतर और जुगाड़ू विकल्प ढूंढ़ने में भारतीय माहिर होते हैं। अगर देखा जाए तो आज के इस महंगाई के दौर में जहाँ हर चीज के दाम आसमान छु रहे हैं वही लोगों को जीवन यापन करने में भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है ऐसे में एक चार पहिया वाहन यानि कार लेना अब हर किसी के बस की बात नहीं है।

लेकिन अगर हम कार खरीद नहीं सकते हैं तो जुगाड़ से बना तो सकते हैं। जी हाँ सही पढ़ा आपने दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने जुगाड़ू तरीके से एक किक से स्टार्ट होने वाली कार तैयार कर ली है। और इस वीडियो को खुद भारत में मशहूर बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। 

आनंद महिंद्रा भी हुआ हैरान | Desi Jugaad Ka Video 

इस जुगाड़ू किक से स्टार्ट होने वाली कार का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि “यह स्पष्ट रूप से किसी भी नियम के अनुकूल नहीं लेकिन मैं अपने लोगों की सरल प्रकृति और न्यूनतम जनता की सराहना करना कभी बंद नहीं करूंगा दिल से इसके लिए उनका जुनून अद्भुत है”.

उल्लेखनीय है कि, यह वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों की नए इन्वेंशन और तकनीकों से काम करने योग्य चीजों को बनाने की क्षमता पर प्रकाश डाला है। जिन्हें बोलचाल की भाषा में जुगाड़ कहा जाता है।

सोशल मीडिया पर इस गाड़ी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। हालाँकि कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि, अधिकारी इस वाहन को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दे सकते हैं क्योंकि यह निर्माण, सुरक्षा और प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करता है।

अलग अलग गाड़ियों के पार्ट्स किए इस्तमाल | Desi Jugaad Ka Video 

आप वीडियो में देख सकते है कि, एक वाहन का चालक वाहन को किक मारता है और उसे कुछ दूर तक ले जाता है। उन्होंने अपना नाम दत्तात्र्य विलास लोहार बताया है। उन्होंने बताया कि, चार पहिया वाहन को बाइक के इंजन का उपयोग करके बनाया गया था और इसमें जीप का बोनट है। जिसमें पहियों को एक ऑटो-रिक्शा से लिया गया है।

इनोवेटिव वाहन में गियर, क्लच, ब्रेक और कार के अन्य हिस्से होते हैं। इस सारे कामचलाऊ व्यवस्था में उन्हें 50,000 से 60,000 रुपये का खर्च आया। भारत में सेकेंड हैंड फोर व्हीलर की कीमत भी 1 लाख रुपये से ज्यादा है।

इन्होने बनाई कार | Desi Jugaad Ka Video 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो तब शूट किया गया था जब दत्तात्र्य विलास लोहार और उनका परिवार पंढरपुर की यात्रा कर रहे थे। उनके अनुसार, वाहन में अब तक कोई समस्या नहीं हुई है। बता दें कि, दत्तात्रेय और उनका परिवार महाराष्ट्र के सतारा जिले के देवराष्ट्र गांव के रहने वाले हैं।

Source – Internet 

1 thought on “Desi Jugaad Ka Video – शख्स ने जुगाड़ से तैयार की किक स्टार्ट होने वाली कार, Anand Mahindra भी देख हुए हैरान   ”

Leave a Comment