Desi Jugaad Ka Video – सोशल मीडिया पर इन दिनों जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं ऐसे में एक दूसरे की देखा सीखी में सब ही अपना इंजीनियर दिमाग लगा कर कुछ न कुछ अविष्कार करने में लगे हुए हैं। अब ये केवल भारत में ही संभव है क्यूंकि यहाँ एक से एक जुगाड़ू भरे हुए हैं , जो की अपनी मेहनत बचाने के लिए अपने जुगाड़ू दिमाग का इस्तेमाल करते हैं।
जैसा की आप सभी को पता है की गावं में जब किसी को पानी चाहिए होता है तो वो पास के हैंडपंप पर जाता है और वहां जा कर कई बार हाथों से हैंडपंप चलाने के बाद उससे पानी आता है। लेकिन अब आपको हैंडपम से पानी निकालने के लिए अपने हाथों को कष्ट देने की जरुरत नहीं है बस ये वीडियो से जुगाड़ सीखना है जिसमे एक शख्स से साइकिल के पुर्जो का इस्तेमाल करके ऑटोमैटिक हैंडपंप बना दिया।
- Also Read – Genhu Ki Variety – गेहूं की ये उन्नत किस्में किसानों को बना रही है मालामाल, होगी ज्यादा पैदावार
हाथों को कष्ट देने की जरुरत नहीं | Desi Jugaad Ka Video
पानी को ऊपर तक लाने के लिए कई बार काफी देर तक हैंडपंप को हाथ से चलाना पड़ता है। इस काम का आसान करने के लिए एक शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ निकाला है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसने साइकिल के कुछ पुर्जों को लेकर मोटर के जरिए ऐसे जोड़ दिया कि सिर्फ एक बटन दबाने से ही हैंडपंप अपने आप चलने लगेगा और फिर चाहे कितना भी पानी भर लो वो भी बिना हाल लगाए |
इस तरह हुआ हैंडपंप ऑटोमैटिक | Desi Jugaad Ka Video
शख्स ने साइकिल की चेन, पैडल और चेन सॉकेट को यूज करते हुए इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ दिया. हैंडल को एक डंडे से ऐसे बांधा कि उसके ऊपर-नीचे होने पर कोई समस्या न हो. इसके बाद जैसे ही वह मोटर बिजली के द्वारा चलाता है तो हैंडपंप से पानी अपने आप निकलने लगता है |
ऑटोमैटिक हैंडपंप को देखकर कई लोग हैरान हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है और कहाँ का है इस बात की पुस्टि नहीं हो पाई है और खबरवाणी इस वीडियो की पुस्टि नहीं करता है।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.info/sl/join?ref=YY80CKRN
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.