Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Desi Jugaad: किसान ने बाइक से बना डाला निंदाई करने का कमाल का जुगाड़, देखे वायरल जुगाड़

By
On:

Desi Jugaad: किसान ने बाइक से बना डाला निंदाई करने का कमाल का जुगाड़, देखे वायरल जुगाड़, अनाज हर किसी के लिए ज़रूरी है, और ये अनाज उगाते हैं हमारे मेहनती किसान. खेती करना आसान काम नहीं है।

इसमें बहुत मेहनत लगती है. इस मेहनत को कम करने के लिए आजकल बाज़ार में कई तरह के उपकरण मौजूद हैं. इनसे कम समय में ज़्यादा काम किया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़िए – Optical illusion- आँखो में नहीं चढ़ा हैं अभी तक चश्मा तो E के जंजाल में ढूंढ कर बताइये 3 अंक, मान जायेगे आपकी आँखे हैं अभी तक दुरुस्त

Desi Jugaad: किसान ने बाइक से बना डाला कमाल का जुगाड़

लेकिन, ये खेती के उपकरण काफी महंगे होते हैं. ऐसे में हमारे किसान अपने देसी जुगाड़ से कमाल कर रहे हैं. आपने भी सोशल मीडिया पर कई जुगाड़ के वीडियो देखे होंगे. जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है. आजकल जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है!

Desi Jugaad: किसान ने बाइक से बना डाला निंदाई करने का कमाल का जुगाड़, देखे वायरल जुगाड़

Desi Jugaad: जुगाड़ से बना दी निंदाई की मशीन

सोशल मीडिया पर techzexpress नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक किसान ने बाइक को ही जुगाड़ से निराई मशीन बना डाला है! वीडियो में वो इस मशीन से अपने खेत की निराई कर रहे हैं. इसके बाद वो बाइक स्टार्ट करके आगे बढ़ते हैं और ये जुगाड़ हल की तरह भी काम करती हुई दिखाई दे रही है.

Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. ये जुगाड़ किसानों का खेती का खर्च भी बचा सकता है. इसी वजह से इसे सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं, 15 हज़ार से ज़्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. हज़ारों यूजर्स इस जुगाड़ू किसान की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं.

Desi Jugaad: किसान ने बाइक से बना डाला निंदाई करने का कमाल का जुगाड़, देखे वायरल जुगाड़
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News