भेड़ चराने वाले का “इंजीनियर” वाला जुगाड़! वीडियो देखकर हैरान रह गए बड़े-बड़े लोग

By
On:
Follow Us

भेड़ चराने वाले का “इंजीनियर” वाला जुगाड़! वीडियो देखकर हैरान रह गए बड़े-बड़े लोग, सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारे जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर इस बार कुछ ऐसा जुगाड़ सामने आया है जिसे देख हर कोई दंग रह जाएगा, आईये जाने भेड़ चराने के अनोखा देसी जुगाड़ के बारे में…

ये भी पढ़े- 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ पेश है Samsung का 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स

भारत में होता है सबसे ज्यादा जुगाड़ का इस्तेमाल

हम आपको बता दे की भारत में सबसे ज्यादा जुगाड़ों के अविष्कार किये जाते है इसीलिए भारत को जुगाड़ों का देश भी कहा जाता है। इसी होड़ में एक अनोखा जुगाड़ सामने आया है जिसमे शख्स ने भेड़ चराने का अनोखा देसी जुगाड़ लगाया है।

भेड़ चराने वाले का धांसू जुगाड़

भारत का एक जुगाड़ का वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है एक शख्स भेड़ चराता नजर आ रहा है. हालांकि, वह लाइन में रहने के लिए जानवरों को पीटने या छड़ी का इस्तेमाल नहीं करता. इसके बजाय, भेड़ के झुंड को चारों तरफ से बांधे रखने वाले पहिये वाले पिंजरे के अंदर चलते देखा जा सकता है।

देखे वीडियो-

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यह वीडियो @Harsh Goenka नामक बिजनेसमैन द्वारा शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि- “कठिन समस्या का सरल समाधान, जुगाड़”, इस वायरल वीडियो को देख कई लोगो ने अलग अलग तरफ के कमेंट्स किये है।