Search E-Paper WhatsApp

Desi Jugaad – गर्मी से राहत पाने शख्स ने लगाया इंजीनियर दिमाग

By
On:

Desi Jugaadदेश में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है खैर कुछ राज्यों में बारिश के हालात भी हैं जिससे कई क्षेत्रों में गर्मी से राहत है लेकिन जिन जगहों पर भीषण गर्मी का सितम चल रहा है उससे सभी लोग परेशान है और गर्मी से राहत पाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

मगर जहाँ बात देसी जुगाड़ की आ जाती है तो कई लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक शख्स को इतनी तेज गर्मी लगी की उसने भारी भरकम ड्रिलिंग मशीन से ही पंखा बना डाला। अब ये जुगाड़ ही है जिससे ऐसा संभव है। वीडियो देख कर आप भी हक्के बक्के रह जाएंगे। 

ड्रिलिंग मशीन से बना डाला पंखा | Desi Jugaad 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कंस्ट्रक्शन साइट पर लेटकर आराम कर रहा है. वहां पंखे की सुविधा नहीं है, तो गर्मी से बचने के लिए शख्स ने ड्रिलिंग मशीन (Drill Machine) से ही पंखा (Fan) बना लिया है. शख्स ने लोहे की रॉड पर ड्रिलिंग मशीन को उल्टा लटकाया और उसमें नीचे की ओर अपनी शर्ट फंसा दी है |

उसने मशीन चालू कर दी और जैसे ही मशीन के आगे का हिस्सा घूमता है, उससे बंधी शर्ट भी तेजी से पंखे की तरह गोल गोल घूमने लगती है. ऐसा करने से शर्ट किसी फैन ब्लेड की तरह ही हवा देने लगती है. 

वायरल हो गया वीडियो | Desi Jugaad 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर civilengineeriing नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पेज पर आपको ऐसे ही बहुत से मजेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे. इस वीडियो को फरवरी में पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस जुगाड़ को सिर पकड़ लिया, कुछ बोले अगर यह मशीन गिर गई तो भैया के प्राण पखेरू हो सकते हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News