Desi Jugaad – देश में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है खैर कुछ राज्यों में बारिश के हालात भी हैं जिससे कई क्षेत्रों में गर्मी से राहत है लेकिन जिन जगहों पर भीषण गर्मी का सितम चल रहा है उससे सभी लोग परेशान है और गर्मी से राहत पाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
मगर जहाँ बात देसी जुगाड़ की आ जाती है तो कई लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक शख्स को इतनी तेज गर्मी लगी की उसने भारी भरकम ड्रिलिंग मशीन से ही पंखा बना डाला। अब ये जुगाड़ ही है जिससे ऐसा संभव है। वीडियो देख कर आप भी हक्के बक्के रह जाएंगे।
ड्रिलिंग मशीन से बना डाला पंखा | Desi Jugaad
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कंस्ट्रक्शन साइट पर लेटकर आराम कर रहा है. वहां पंखे की सुविधा नहीं है, तो गर्मी से बचने के लिए शख्स ने ड्रिलिंग मशीन (Drill Machine) से ही पंखा (Fan) बना लिया है. शख्स ने लोहे की रॉड पर ड्रिलिंग मशीन को उल्टा लटकाया और उसमें नीचे की ओर अपनी शर्ट फंसा दी है |
उसने मशीन चालू कर दी और जैसे ही मशीन के आगे का हिस्सा घूमता है, उससे बंधी शर्ट भी तेजी से पंखे की तरह गोल गोल घूमने लगती है. ऐसा करने से शर्ट किसी फैन ब्लेड की तरह ही हवा देने लगती है.
वायरल हो गया वीडियो | Desi Jugaad
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर civilengineeriing नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पेज पर आपको ऐसे ही बहुत से मजेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे. इस वीडियो को फरवरी में पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस जुगाड़ को सिर पकड़ लिया, कुछ बोले अगर यह मशीन गिर गई तो भैया के प्राण पखेरू हो सकते हैं।