Search E-Paper WhatsApp

Desi Jugaad : अचानक पीछे की ओर चलने लगा ट्रक, पूरा देखा तो निकला कमाल का जुगाड़  

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो 

Desi Jugaad – दुनिया भर में कुछ लोग ऐसे अनोखे जुगाड़ करते हैं कि बिना कुछ कहे ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। खासतौर पर जब बात गाड़ियों की हो, तो लोगों की इनोवेटिव सोच का कोई जवाब नहीं होता। ये जुगाड़ इतने अनोखे होते हैं कि पहली नज़र में देखने वाला चौंक जाता है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर आप भी बाकी लोगों की तरह पहले तो हैरान रह जाएंगे, लेकिन अगले ही पल समझ जाएंगे कि सड़क पर आखिर चल क्या रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी। तो चलिए, आपको भी दिखाते हैं ये जुगाड़, जो पहले आपको उलझन में डालता है और फिर हंसी रोकने का मौका ही नहीं देता।

रिवर्स जाता नजर आया ट्रक | Desi Jugaad 

इंस्टाग्राम पर “जानी मारवाड़ी” नामक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में सबसे पहले एक ट्रक दिखता है, जो पीछे की ओर यानी रिवर्स में जाता नजर आता है। शुरुआत में इसे देखकर ऐसा लग सकता है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया है या फिर हैंड ब्रेक नहीं लगाया गया है। लेकिन जब वीडियो थोड़ी और क्लियर हो जाती है, तब असली सच्चाई सामने आती है।

दरअसल, वीडियो में दिख रहा ट्रक पूरा ट्रक नहीं है, बल्कि सिर्फ उसका फ्रंट हिस्सा है, जो एक बैल गाड़ी पर रखा हुआ है। ट्रक के आगे केवल दो टायर हैं, और इसे पीछे से मवेशी खींच रहा है। जिस दिशा में मवेशी जा रहा है, ट्रक का फ्रंट हिस्सा भी उसी दिशा में चल रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Desi Jugaad

इस जुगाड़ वाले वीडियो को कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 2 लाख 29 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कुछ लोगों ने इस ट्रक को बैलगाड़ी में बदलने की इस अनोखी सोच की तारीफ की है, जबकि कुछ ने मवेशी पर इस तरह का भार डालने के लिए नाराजगी जताई है। कई यूजर्स ने ताली बजाने वाले इमोजी का इस्तेमाल कर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Source – Internet  

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Desi Jugaad : अचानक पीछे की ओर चलने लगा ट्रक, पूरा देखा तो निकला कमाल का जुगाड़  ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News