लोग बोले भल्लालदेव की गाड़ी है ये तो
Desi Jugaad – साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बनाई गई फिल्म बाहुबली को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म के किरदार के साथ साथ इसमें इस्तेमाल हुए इफेक्ट्स और अलग अलग तरह के रथ भी काफी सुर्ख़ियों में रहे। ऐसा ही एक रथ था भल्लालदेव का जो काफी सुर्ख़ियों में रहा। अब अचानक सोशल मीडिया पर भल्लालदेव का रथ सड़कों पर नजर आ रहा है। असल में में किसी शख्स द्वारा जुगाड़ सेट करके बनाई गई सड़क साफ़ करने वाली गाड़ी है जो भल्लालदेव के रथ से भी कम नहीं लग रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – फेस्टिव सीजन में होगी iPhone 13 पर 45000 तक की महाबचत
कमाल का आविष्कार | Desi Jugaad
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक गाड़ी रोड पर चलती नजर आ रही है. इस गाड़ी पर पंखे घूम रहे हैं, और इन पंखों में झाड़ू लगी हुए है जो रोड साफ करने के काम आ रहे हैं। असल में एक सामान ढोने वाली गाड़ी दिख रही है जिसके पीछे एक मशीन लगी है. उस मशीन के ऊपर चार झाड़ू लगे हैं. गाड़ी चलती जा रही है और रोड पर झाड़ू लगाती जा रही है. वीडियो को लेकर ये दावे से नहीं कहा जा सकता कि ये भारत का ही है।
वायरल हुआ वीडियो | Desi Jugaad
सड़क साफ़ करने वाले इस कमाल के जुगाड़ से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे कैप्शन दिया गया है की If something works it doesn’t matter how मतलब “अगर कुछ काम करता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैसे” और वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है “ये होता है आविष्कार… @sachkadwahai पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – PM Kisan की 15 वी क़िस्त आने में है इतना समय, पूरे करें ये काम